|
मोबाइल फ़ोनों की रिकॉर्ड बिक्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में मोबाइल फ़ोनों की बिक्री में तेज़ी आई है. ताज़ा आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2003 में 51 करोड़ से भी ज़्यादा मोबाइल हैंडसेट बिके. ताज़ा आँकड़ों के अनुसार 2003 में 51.6 करोड़ मोबाइल सेट बिके, जबकि इससे पहले के साल में कोई 43 करोड़ हैंडसेट ही बिके थे. अब तक मोबाइल फ़ोनों की सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड वर्ष 2000 का था जब दुनिया भर में 43.5 करोड़ हैंडसेटों की बिक्री हुई थी. ताज़ा आँकड़े स्ट्रेटजी एनालिटिक्स नामक कंपनी ने जुटाए हैं. कंपनी के अनुसार इस साल बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है. हालाँकि ये तेज़ी अब भी 1990 के दशक के अनुपात में बहुत कम है. उस दौरान मोबाइल फ़ोन बाज़ार में वृद्धि दर क़रीब 40 प्रतिशत थी. स्ट्रेटजी एनालिटिक्स के नील मॉस्टन ने कहा, "मोबाइल फ़ोन बाज़ार व्यवसाय में भारी तेज़ी की उम्मीद कर सकता है." उनके अनुसार नए इलाक़ों से मोबाइल फ़ोन की माँग आने और उपभोक्ताओं की पुराने फ़ोन की जगह नवीनतम मॉडल ख़रीदने की प्रवृत्ति की इस तेज़ी में अहम भूमिका है. हाल के महीनों में कैमरायुक्त मोबाइल फ़ोनों की बिक्री ख़ूब बढ़ी है. मोबाइल फ़ोन बाज़ार में सबसे सफल कंपनी नोकिया ने 2003 में 18 करोड़ हैंडसेट बेचे. जबकि इससे पहले के साल में उसे 15 करोड़ हैंडसेट बेचने में ही सफलता मिल पाई थी. इसी तरह मोटोरोला और सैमसंग के व्यवसाय में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. मोबाइल फ़ोन बनाने वाली इन कंपनियों ने आने वाले महीनों में पूर्वी यूरोप, लैटिन और मध्य अमरीकी देशों तथा एशिया में नए बाज़ार मिलने की उम्मीदें लगा रखी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||