|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोबाइल टेलीफ़ोनों की बिक्री दुगनी हुई
भारत में पिछले एक साल में मोबाइल फ़ोनों की बिक्री दुगनी हो गई है. सेल्युलर ऑपरेटर्स ऐसोसियेशन का कहना है कि इस समय भारत में दो करोड़ सात लाख उपभोक्ता मोबाइल टेलीफ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं. वैसे सरकारी आँकड़ों के अनुसार दो करोड़ साठ लाख लोग मोबाइल सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत की एक अरब की आबादी में हर महीने लगभग दस लाख नए टेलीफ़ोन कनेक्शन रिकॉर्ड किए जाते हैं. लेकिन आँकड़ों के हिसाब से भारत अब भी चीन और अमरीका से पीछे है.
चीन में हर साल 20 करोड़ और अमरीका में 14 करोड़ लोग नए मोबाइल कनेक्शन लेते हैं. यही नहीं, दूरसंचार नियंत्रक प्राधिकरण का कहना है कि इस समय देश में लगभग 58 लाख लोग सीडीएमए मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. सीडीएमए या कोड डिवीज़न मल्टीपल ऐक्सेस अमरीका और एशिया के एक बड़े हिस्से में प्रयोग में आने वाली तकनीक है जबकि यूरोप और अफ़्रीका में जीएसएम तकनीक का इस्तेमाल होता है. प्राधिकरण का कहना है कि इस समय भारत में प्रति सौ लोगों पर सात लोगों के पास टेलीफ़ोन कनेक्शन हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||