|
अब मोबाइल पर पढ़िए बाइबल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईश्वर का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए धर्म प्रचारक तरह-तरह के तरीक़े अपनाते रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बाइबल सोसाइटी ने आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया है. बाइबल सोसाइटी का कहना है कि पूरे बाइबल को टेक्स्ट मैसेज की शक्ल में तब्दील कर दिया गया है. सोसाइटी का कहना है कि एसएमएस के ज़रिए लोगों तक प्रभु ईसा मसीह का संदेश पहुँचाना बहुत आसान रहेगा. पूरे बाइबल को ख़ास एसएमएस शैली में ही लिखा गया है, मिसाल के तौर पर, 'in da Bginnin God cre8d da heavens & da earth' लिखा गया है. बाइबल के सभी 31173 छंदों को मुफ़्त में अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड किया जा सकता है और उसे लोगों को आसानी से भेजा जा सकता है. ऑस्ट्रेलियन बाइबल सोसाइटी के माइकल चैंट कहते हैं, "अब वे दिन चले गए जब बाइबल एक बहुत ही गंभीर काले रंग की किताब होती थी जिसके ऊपर सलीब बना होता था." विवाद कुछ लोगों को लग सकता है कि बाइबल जैसे धार्मिक ग्रंथ को एसएमएस पर लाने के लिए उसके शब्दों को एसएमएस शैली में ढालना सही नहीं है. इस बात से वाकिफ़ ऑस्ट्रेलियन बाइबल सोसाइटी के निदेशक जॉर्ज रॉड्रिग्ज़ सफ़ाई देते हुए कहते हैं, "इस काम के लिए सिर्फ़ शब्दों की वर्तनी बदली गई है, भाषा बिल्कुल वही है." उन्होंने कहा, "यह एक व्यावहारिक और तर्कसंगत बात है, हमारा लक्ष्य बाइबल को लोगों तक पहुँचाना है, उसके लिए यह बहुत ही कारगर तरीक़ा है." उनके बेटे माइकल ने छह महीने की कड़ी मेहनत के बाद बाइबल को एसएमएस की शक्ल में ढाला है. बाइबल को जनता तक पहुँचाने के प्रयास लगातार हो रहे हैं, अभी कुछ ही समय पहले ब्रिटेन में बाइबल का एक ऐसा संस्करण तैयार किया गया है जिसे सिर्फ़ 100 मिनट में पढ़ा जा सकता है. बाइबल के ऑनलाइन संस्करण तो पहले ही उपलब्ध हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||