|
सौ मिनट में पढ़ी जा सकती है बाइबल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर कोई पूरी बाइबल पढ़ना चाहता था तो उसे इस काम में कई दिन लगते थे. लेकिन सौ मिनट या एक घंटे चालीस मिनट में पूरी बाइबल, यह तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. दुनिया की सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली धार्मिक पुस्तकों में से एक बाइबल का यह संक्षिप्त संस्करण ब्रिटेन में जारी किया गया है. इस संस्करण में लगभग बीस हज़ार शब्द हैं और कहा जा रहा है कि इसमें सृष्टि से लेकर ईसाई धर्म के प्रसार तक, हर पक्ष पर रोशनी डाली गई है. इसे तैयार करने की ज़रूरत क्यों पड़ी इसके बारे में जैरो के बिशप रेवरेंड जॉन प्रिचार्ड का कहना है, "इसके ज़रिए यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि हमारी संस्कृति का सार जो कि पश्चिमी सभ्यता, विशेषकर इस देश के लोगों के हाथों से छूटा जा रहा था उसे सभी के लिए सुलभ बनाया जा सके". "और आज के ज़माने की मुख्य मांग है तेज़ गति". इस नई बाइबल के प्रकाशकों का कहना है कि यह उनके लिए एक वरदान है जिनके पास समय का अभाव है. इसमें ईसा मसीह के जीवन से जुड़ी घटनाओं और ईसाई धर्म के विकास को शामिल किया गया है. ईसाई धर्म के जानकार रिडियन ब्रुक ने इस नए संस्करण को पढ़ा है. उनका कहना है, "इसे पढ़ कर ऐसा लगता है जैसे सब कुछ अलग-अलग बिंदुओं के ज़रिए समझाया जा रहा हो". "आप पांचवें पृष्ठ तक पहुँचे तो आपको पता चलेगा कि तब तक मूसा ने अपने कमांडमेंट सुना भी दिए हैं. हाँ कुछ पैंग़ंबरों का ज़िक्र नहीं है और यह बात मुझे पसंद नहीं आई". इस बाइबल के लेखक एक सेवानिवृत्त हेडमास्टर हैं और चर्च के पदाधिकारी भी. प्रकाशकों को पूरी उम्मीद है कि इसकी ज़बरदस्त बिक्री होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||