|
ख़ुद ब ख़ुद ग़ायब हो जाएगा एसएमएस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की एक कंपनी ने सेल्फ़ डिस्ट्रक्ट नाम की सेवा लॉंच की है. इस सेवा के ज़रिए मोबाइल से एसएमएस भेजने के 40 सेकेंड बाद ही वो संदेश अपने आप मोबाइल फ़ोन से ग़ायब हो जाएगा. स्टेलियम कंपनी का दावा है कि ये सेवा उन संदेशों को मिटाने के लिए बनाई गई है, जिनके बारे में डर रहता है कि इन संदेशों का दुरुयोग हो सकता है या जो एसएमएस संवेदनशील माने जाते हैं. ब्रिटेन में कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि हर वर्ग के लोगों को इस सेवा से काफ़ी फ़ायदा पहुँचेगा. कंपनी का कहना है कि व्यापार जगत, कई जानी-मानी हस्तियों के एजेंटों और ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने इस सेवा में रुचि दिखाई है. कीमत जाने माने लोगों के एसएमएस सार्वजनिक होने के कई मामले सामने आते रहे हैं. इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के कप्तान डेविड बेकम द्वारा अपनी निजी सचिव रेबेका को भेजे गए एमएमएस सार्वजनिक हुए थे जिसको लेकर काफ़ी बवाल मचा था. अब स्टेलियम कंपनी का दावा है कि हज़ारों लोगों ने नई सेल्फ़ डिस्ट्रक्ट सेवा ली है. और ये सेवा लेने के लिए क़ीमत है 50 पेंस प्रति संदेश यानी लगभग 37 से 40 रुपए प्रति एसएमएस. इस सेवा का इस्तेमाल करने वालों को अपने मोबाइल फ़ोन पर एक सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम डाउनलोड करना होगा. जिसे एसएमएस भेजा गया है, उस व्यक्ति के मोबाइल फ़ोन पर भेजने वाले का नाम और संदेश का एक लिंक आएगा. संदेश पढ़ने के बाद, एएएमएस अपने आप 40 सेकेंड बाद ग़ायब हो जाएगा. एसएमएस भले ही मोबाइल फ़ोन से ग़ायब हो जाएगा लेकिन क़ानूनी कारणों के चलते ये संदेश एक सुरक्षित सर्वर पर रहेगा जिस तक उपभोक्ताओं की पहुँच नहीं होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ऐपल का एक और धमाका07 सितंबर, 2005 | विज्ञान सभी चीज़ों के लिए नया पासवर्ड10 जून, 2005 | विज्ञान करीना-शाहिद के चित्रों को लेकर बवाल16 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन अब पूरी फ़िल्म मोबाइल पर भी09 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन कार के चक्कर में 30 हज़ार एसएमएस 10 जुलाई, 2004 | मनोरंजन मोबाइल पर ऑडियो चैट26 सितंबर, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||