|
वोडाफ़ोन ने भारती में हिस्सेदारी ख़रीदी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फ़ोन कंपनी वोडाफ़ोन ग्रुप ने भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी भारती टेलीवेंचर्स में 10 फ़ीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. इसके लिए वोडाफ़ोन डेढ़ अरब डॉलर यानी लगभग 6700 करोड़ रुपए अदा करेगी. भारत में यह एकमुश्त सबसे बड़ा विदेशी निवेश है. भारत में अर्थव्यवस्था मज़बूत होने के साथ ही उपभोक्ताओं की खर्च करने की क्षमता भी बढ़ी है जिसका नतीजा मोबाइलफ़ोन की संख्या में भारी वृद्धि के रूप में सामने आया है. पिछले महीने वोडाफ़ोन ने घोषणा की थी कि वह एशिया, फ़्रांस,पोलैंड और अन्य बढ़ते हुए बाज़ारों में और विस्तार करना चाहती है. रिपोर्टों के अनुसार भारत में 6.6 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं और हर महीने 25 लाख उपभोक्ता बढ़ रहे हैं. भारती की कंपनी एयरटेल के सितंबर तक 1.4 करोड़ उपभोक्ता थे. अब स्थिति यह है कि भारत में हर 10 में से एक शख्स के पास मोबाइल फ़ोन है. वोडाफ़ोन के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण सरीन का कहना था,''यह फ़ैसला वोडाफ़ोन की विस्तार की रणनीति के तहत लिया गया है.'' भारत में मोबाइल फ़ोन का जादू सर चढ़कर बोल रहा है और इन्हें इस्तेमाल करनेवालों की संख्या घरों या दफ़्तरों में लगे लैंडलाइन फ़ोन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या को पार कर गई है. विशेषज्ञों यह बढ़ोत्तरी मोबाइल फ़ोन के शुल्क में भारी कमी होने की बदौलत मानते हैं. भारत में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है और बहुत से लोग सरकारी क्षेत्र की लैंडलाइनों को छोड़कर मोबाइल फ़ोन अपना रहे हैं जो सस्ते भी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें लैंडलाइन से ज़्यादा होंगे मोबाइल फ़ोन03 जुलाई, 2004 | कारोबार 'पिता बनने की क्षमता घटाए मोबाइल'28 जून, 2004 | विज्ञान हचिसन ख़रीदना चाहता है एयरसेल को25 जून, 2004 | कारोबार मोबाइल फ़ोनों की रिकॉर्ड बिक्री03 फ़रवरी, 2004 | कारोबार विचित्र नामों वाले बाबा23 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस बच्चों के मोबाइल की सेंसरशिप19 जनवरी, 2004 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||