BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 अक्तूबर, 2005 को 20:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पीड़ितों के लिए ज़वाहिरी की अपील
ज़वाहिरी
ज़वाहिरी ने मुशर्रफ़ सरकार की आलोचना की
चरमपंथी संगठन अल क़ायदा में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले ऐमन अल ज़वाहिरी ने सभी मुसलमानों और इस्लामिक चैरिटी संस्थानों से पाकिस्तान में भूकंप पीड़ितों की सहायता की अपील की है.

अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर ज़वाहिरी का यह संदेश दिखाया गया है. अपने संदेश में ज़वाहिरी ने कहा, "मैं सभी मुसलमानों और मानवीय सहायता से जुड़े इस्लामिक संगठनों से अपील करता हूँ कि वे पाकिस्तान जाकर भूकंप पीड़ितों की सहायता करें."

लगता है कि ज़वाहिरी का यह संदेश नौ अक्तूबर को रिकॉर्ड किया गया है क्योंकि एक जगह अपने संदेश में ज़वाहिरी कहते हैं कि वे ये अपील 'कल' दक्षिण एशिया में आए ज़बरदस्त भूकंप के बाद कर रहे हैं.

अपने संदेश में ज़वाहिरा ने एक बार फिर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ अपना ग़ुस्सा दिखाया.

ज़वाहिरी ने कहा, "परवेज़ मुशर्रफ़ की सरकार तो अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी की सरकार है लेकिन इन सबके बावजूद मैं सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करते हैं कि वे पाकिस्तान जाकर पीड़ित लोगों की सहायता करें."

अन्य गतिविधियाँ

इस बीच भारत सरकार ने कहा है कि वह कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तीन राहत केंद्र मंगलवार तक खोल सकती है. अधिकारियों का कहना है कि यह पाकिस्तान की स्वीकृति पर निर्भर करता है.

 परवेज़ मुशर्रफ़ की सरकार तो अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी की सरकार है लेकिन इन सबके बावजूद मैं सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करते हैं कि वे पाकिस्तान जाकर पीड़ित लोगों की सहायता करें
ज़वाहिरी

भारत ने शनिवार को ये प्रस्ताव रखा था कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए नियंत्रण रेखा पर तीन राहत केंद्र खोले जा सकते हैं.

भारत का कहना है कि ये राहत केंद्र कमान, पुँछ और तंगधार में खोले जा सकते हैं.

भारत के प्रस्ताव के तहत राहत केंद्रों पर दोनों ओर के लोग परिजनों से मिल सकते हैं या एक दूसरे की मदद कर सकते हैं और ये राहत केंद्र केवल दिन में ही खुले रहेंगे.

शनिवार को ही पाकिस्तान ने भी भारत के पास एक प्रस्ताव भेजा. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा पर पाँच जगह ऐसी व्यवस्था हो जिसमें लोग एक-दूसरे के यहाँ जाकर पीड़ितों की सहायता कर सकें.

दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र के राहत संयोजक राशिद ख़लीकोव ने कहा है कि प्रभावित इलाक़ों में आठ लाख लोग अभी भी बेघर हैं और इलाक़े में मौसम लगातार ख़राब होता जा रहा है.

पाकिस्तान में अभी भी लाखों लोग बेघर हैं

स्थिति को देखते हुए अमरीका ने कहा है कि वह राहत कार्यों के लिए अफ़ग़ानिस्तान से 15 और हेलिकॉप्टर भेज रहा है.

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद का दौरा करने के बाद एक वरिष्ठ अमरीकी सैनिक कमांडर जनरल जॉन अबीज़ैद ने कहा कि जल्द ही 15 और हेलिकॉप्टर भेजे जाएँगे.

इसके अलावा अमरीकी सेना का मोबाइल सर्जिकल हॉस्पिटल भी मुज़फ़्फ़राबाद की ओर रवाना हो गया है. इसमें दो ऑपरेशन थियेटर भी हैं.

उधर सऊदी अरब अधिकारियों ने कहा है कि सऊदी टेलीविज़न पर पाकिस्तान के भूकंप प्रभावितों के लिए की गई अपील में तीन करोड़ 20 लाख डॉलर जमा हुआ है. इसमें शाह अब्दुल्ला और प्रिंस सुल्तान की ओर से भी दान दिया गया है.

66तुरंत उपचार ज़रुरी
तत्काल उपचार की व्यवस्था नहीं की गई तो घायलों की हालत बिगड़ सकती है.
66कूटनीति अब भी जारी है
भूकंप के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीति बिना रुके जारी है.
66सीमा खोलने की हिमायत
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के प्रधानमंत्री ने की सीमा खोलने की हिमायत.
66जाको राखे साईयाँ...
पाकिस्तान में कई दिन मलबे में दबे रहने के बाद दो बच्चे जीवित पाए गए हैं.
49यह राहत है या मज़ाक
भारतीय कश्मीर में राहत सामग्री भेजी जा रही है पर लोगों तक नहीं पहुँच रही.
इससे जुड़ी ख़बरें
नियंत्रण रेखा खोलने का प्रस्ताव
22 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सीमा खोलने की तैयारी के निर्देश
22 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नैटो राहत कार्यों के लिए सैनिक भेजेगा
21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
यान एग्लैन नैटो से अपील करेंगे
21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नैटो पाकिस्तान की मदद के लिए पहुँचा
20 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
बारूदी सुरंगों को लेकर चेतावनी
20 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'मदद न मिली तो और लोग मर सकते हैं'
19 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सीमा रेखा पर सहमति का स्वागत
19 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>