BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 अक्तूबर, 2005 को 12:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नैटो राहत कार्यों के लिए सैनिक भेजेगा
भूकंप प्रभावित लोग
राष्टपति मुशर्रफ़ ने कहा कि सर्दी से पहले राहत दल सभी इलाक़ों में पहुँच जाएँगे
नैटो ने कहा है कि पाकिस्तान के भूकंप प्रभावित इलाकों में मदद करने के लिए वो 500 से 1000 सैनिक भेज रहा है.

नैटो अधिकारियों ने बताया कि इसमें इंजीनियर और चिकित्सिक दल भी शामिल है. इसके अलावा कुछ हेलिकॉप्टर भी भेजे जा रहे हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के लिए जितनी मदद का आश्वासन दिया है वह 'पूरी तरह अपर्याप्त है.'

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने बीबीसी को बताया कि अब तक 62 करोड़ डॉलर की मदद का वादा किया गया है लेकिन पुनर्निर्माण के लिए पाकिस्तान को पाँच अरब डॉलर की ज़रूरत है.

उनके अनुसार मृतकों की संख्या 50 हज़ार से ज़्यादा हो सकती है.

'सभी इलाक़ों में पहुँचेंगे'

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने बीबीसी को बताया कि उन्हें भरोसा है कि सर्दी आने से पहले राहत दल सभी भूकंप प्रभावित इलाक़ों में पहुँच जाएँगे.

संयुक्त राष्ट्र चाहता है कि बेघर लोगों को बड़ी संख्या में प्रभावित क्षेत्र से निकाला जाए

उन्होंने पीड़ितों के भविष्य के बारे में भी चिंता जताई है.

उनका कहना था कि राहत कार्यों के बाद घरों, स्कूलों, अस्पतालों और अन्य इमारतों के पुनर्निर्माण की ओर ध्यान देना होगा और साथ ही अनाथ हुए बच्चों, विधवाओं और विकलांग लोगों की देखरेख के बारे इंतज़ाम करने होंगे.

उन्होंने लोगों को रोज़गार दिए जाने के बारे में भी चिंता जताई.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने माना की शरणार्थियों की समस्या और बढ़ सकती है क्योंकि विस्थापित हुए लोग शहरों की ओर जाने लगेंगे.

संयुक्त राष्ट्र के प्रयास

संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थियों के लिए उच्चायुक्त एंटोनियो ग्युटरेस का कहना है कि पाकिस्तान को और अंतर्राष्ट्रीय मदद मिलनी चाहिए.

पाकिस्तान में लगभग तीस लाख लोगों को भूकंप के कारण वैकल्पिक रिहायश की ज़रूरत है.

नैटो ने गुरुवार को 900 टन राहत सामग्री पाकिस्तान पहुँचानी शुरु कर दी थी.

अमरीका ने भी कहा है कि वह अतिरिक्त हेलिकॉप्टर पाकिस्तान पहुँचा रहा है .

66भूकंप ने अकेला किया
भूकंप ने ज़फ़र को अकेला कर दिया है. अस्पताल से उसे ले जानेवाला कोई नहीं है.
66तुरंत उपचार ज़रुरी
तत्काल उपचार की व्यवस्था नहीं की गई तो घायलों की हालत बिगड़ सकती है.
66प्रचार में उतरे नौ बेटे
बेगूसराय में बसपा प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार में नौ बेटों को उतार दिया है.
66बारूदी सुरंग की चेतावनी
चेतावनी है कि भूकंप ने नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंगों को खिसका दिया होगा
66कूटनीति अब भी जारी है
भूकंप के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीति बिना रुके जारी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>