हिलेरी क्लिंटन के भाषण की दस प्रमुख बातें

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Reuters

हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी की ओर से उम्मीवारी स्वीकार करते हुए दिए भाषण में डोनल्ड ट्रंप पर निशाना साधा.

क्लिंटन के भाषण की दस प्रमुख बातें

  • हम दीवार नहीं बनाएंगे. बल्कि हम ऐसी अर्थव्यवस्था बनाएंगे जिसमें सभी को अच्छी सैलरी वाला रोजगार मिल सके.
  • आज़ादी और बराबरी, न्याय और मौक़ा. हमें गर्व होना चाहिए कि ये शब्द हमसे जुड़े हैं.
  • डोनल्ड ट्रंप कहते हैं कि मैं इस्लामिक स्टेट के बारे में सेना के जनरलों से ज़्यादा जानता हूँ. नहीं डॉनल्ड, तुम नहीं जानते.
  • एक आदमी जिसे आप एक ट्वीट से फंसा सकते हो उसके हाथ में परमाणु हथियार नहीं दिए जा सकते हैं. <image id="d5e342"/>
  • आज रात मैं यहां आपको ये बताने के लिए आई हूँ कि उन्नति संभव है.
  • मैं बर्नी सैंडर्स का शुक्रिया अदा करती हूँ. आपकी बात मैंने सुनी है. आपके मुद्दे हमारे मुद्दे हैं.
  • हम ये जानते हैं कि हमारा देश किन चुनौतियों का सामना कर रहा है. लेकिन हम डरे हुए नहीं हैं. हम इन चुनौतियों का भी ऐसे ही सामने करेंगे जैसे हम करते रहे हैं.
  • मैं यहां आपकी बंदूकें छीनने नहीं आई हूँ. मैं बस ये चाहती हूँ कि आपको कोई ऐसा व्यक्ति गोली न मार दे जिसके पास बंदूक होनी ही नहीं चाहिए.
  • हम ऐसे राष्ट्रपति का भार नहीं उठा सकते जो बंदूक लॉबी की जेब में हो.
  • डोनल्ड ट्रंप अपने अधिवेशन में 70 मिनट तक बोलते रहे और उन्होंने कोई समाधान नहीं सुझाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)