ट्रंप ने रूस को हिलेरी के ईमेल हैक करने के लिए कहा

इमेज स्रोत, Getty
ईमेल हैकिंग संबंधी एक विवाद की पृष्ठभूमिक में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर अमरीकी सुरक्षा को ख़तरे में डालने का आरोप लगाया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि रूस हिलेरी क्लिंटन का एकाउंट हैक करके संवेदनशील हज़ारों ईमेल्स हासिल कर सकेगा.

इमेज स्रोत, GETTY
हिलेरी क्लिंटन के चुनाव प्रचार में शामिल प्रवक्ता जेक सुलिवान का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी अहम उम्मीदवार ने अपने राजनीतिक विरोधी के ख़िलाफ़ किसी विदेशी ताक़त को जासूसी करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
दूसरी ओर रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ''एक से अधिक बार कह चुके हैं कि रूस किसी दूसरे देश के अंदरूनी मामलों में कभी दख़ल नहीं देगा, ख़ासतौर पर किसी देश की चुनावी प्रक्रिया में.''

इमेज स्रोत, FBI
अमरीका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) पहले ही कह चुकी है कि जब हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री थीं, तब उन्होंने अपने निजी ईमेल सर्वर का इस्तेमाल लापरवाही के साथ किया था, लेकिन इसमें अपराध वाली कोई बात नहीं थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








