मिशेल का ट्रंप पर हमला, हिलेरी को बताया बेस्ट

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अमरीका की फ़र्स्ट लेडी मिशेल ओबामा स्टार साबित हुईं और उनके भाषण पर सबसे ज़्यादा तालियां बजीं.
मिशेल का भाषण सोशल मीडिया पर भी ख़ासा ट्रेंड कर रहा है.
बर्नी सैंडर्स समर्थकों के शोर के बीच मिशेल ओबामा ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं.
उन्होंने कहा, "अमरीका के विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी ने शानदार काम किया है. वो दबाव में कभी नहीं बिखरीं."

इमेज स्रोत, EPA
उन्होंने रिपबल्किन पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के लगातार ट्वीट करने की आदत पर हमला करते हुए कहा, "हिलेरी क्लिंटन जानती हैं कि हर मसले को 140 कैरेक्टर से नहीं सुलझाया जा सकता. जब आपके हाथ में परमाणु ताक़त होती है तो आप जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला नहीं ले सकते."
उन्होंने मां के तौर पर अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा, "मुझे हिलेरी पर पूरा भरोसा है कि वो अमरीका के लिए बेहतर साबित होंगी. मैंने उन्हें देश के बच्चों की बेहतरी के लिए उनकी प्रतिबद्धता देखी है."

इमेज स्रोत, Reuters
इससे पहले फिलाडेल्फिया में ये अधिवेशन, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल बर्नी सैंडर्स से माफी मांगने के साथ शुरू हुआ.
पार्टी की राष्ट्रीय समिति ने ईमेल के जरिए की गई क्षमा न करने योग्य टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है.
सैंडर्स के समर्थकों ने अधिवेशन स्थल के बाहर पहले दिन प्रदर्शन किया. उनके समर्थकों ने यह जता दिया कि वो सैंडर्स के विचारों और उम्मीदवारी को नहीं छोड़ेंगे.

इमेज स्रोत, EPA
सम्मेलन में हिलेरी क्लिंटन के कई समर्थक वक्ताओं को हूटिंग का सामना करना पड़ा.
सैंडर्स के कई समर्थकों ने कहा कि वो हिलेरी क्लिंटन को वोट देने से अधिक ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार ज़िल स्टिन को वोट देना पसंद करेंगे.
वहीं कई समर्थकों का कहना था कि वो सैंडर्स की उम्मीदवारी के लिए अभी भी लड़ रहे हैं, क्योंकि अमरीका की राजनीति बदल गई है और यह उनके प्रयास के बिना नहीं बदलेगी.
वहीं सैंडर्स ने भी सम्मेलन के पहले दिन अपने समर्थकों से क्लिंटन को वोट देने के अपील की, हालांकि इसके लिए उन्हें समर्थकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा.

इमेज स्रोत, EPA
सैंडर्स समर्थक और मैसाचुसेट्स से आईं सू किर्बी ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन सरकार का हिस्सा हैं. वो उन लोगों की प्रतीक हैं, जो इस देश को पिछले 30-40 सालों से चला रहे हैं.
कोलोराडो से आए कोरी स्मिथ ने कहा कि वो हिलेरी क्लिंटन और डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों से नाराज़ हैं.

इमेज स्रोत, EPA
उन्होंने कहा, '' हम शुरू से यह सोच रहे थे कि यह अन्यायपूर्ण है. मैं उस उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते हैं, जो लोगों के हित की बात न सुने. और हाल में विकिलिक्स की ओर से सार्वजनिक किए गए डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के ईमेल से पता चलता है कि क्लिंटन का पक्ष लिया गया, इससे हमारा संदेह पुख़्ता हुआ कि उनका नामांकन धोखा था.''
उन्होंने कहा कि वो न तो ट्रंप को वोट देंगे और न क्लिंटन को. उन्होंने कहा, '' हिलेरी को वोट देना ट्रंप को वोट देने जैसा है और ट्रंप को वोट देना, ट्रंप को वोट देना है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












