हिलेरी क्लिंटन ने चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने वर्जीनिया के सीनेटर टिम केन को उपराष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार चुना है.

क्लिंटन ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के ज़रिए दी है. वे शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान करेंगी.

उन्होंने टिम केन की तारीफ़ करते हुए कहा, "वो एेसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दूसरों के लिए संघर्ष करने में अपना सारा जीवन लगा दिया."

तो सीनेटर केन ने कहा कि वे अपने चुने जाने पर बहुत खुश हैं और उन्हें चुनावी अभियान का बेसब्री से इंतजार है.

संवाददाता के अनुसार वे सुरक्षित उम्मीदवार हैं और उम्मीद है कि वे आम मतदाताओं और सामान्य रिपब्लिकनों को भी पसंद आएंगे.

इमेज स्रोत, AP

हालांकि कई डेमोक्रेट कार्यकर्ता उन्हें कम उदारवादी मानते हैं.

टिम केन का गृह राज्य वर्जीनिया आने वाले चुनाव में महत्वपूर्ण क्षेत्र बनने वाला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)