'मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं अमरीका के लिए बेस्ट'

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पत्नी हिलेरी क्लिंटन को अपना 'बेस्ट फ्रेंड' बताते हुए देश का मुखिया बनाने की वकालत की.
बिल क्लिंटन ने फिलाडेल्फिया में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिलेरी के बारे में कहा कि वे अब तक की 'बेहतरीन चेंजमेकर' हैं".
दूसरे दिन के सम्मेलन में बेहद व्यक्तिगत भाषण में उऩ्होंने गर्मजोशी से हिलेरी का जिक्र किया. उन्होंने हिलेरी के समाज सेवा के प्रति समर्पण के बारे में बताया और यह भी कि वे दोनों कैसे मिले थे.
डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी क्लिंटन को अपना आधिकारिक उम्मीदवार चुन लिया है.
अमरीका में किसी प्रमुख राजनीतिक दल की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने वाली वो पहली महिला बन गई हैं.

इमेज स्रोत, Getty
बिल क्लिंटन ने 1971 में येल लॉ स्कूल में हिलेरी से पहली मुलाकात की बात की. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी की."
उन्होंने कहा, "हम तब से साथ चल रहे हैं, साथ बतिया रहे हैं साथ हंस रहे हैं".
बिल क्लिंटन ने बताया, "व्यक्तिगत रूप से समाज सेवा की सेवा करने वालों के बारे में हिलेरी ने ही मुझे बताया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












