हिलेरी ने हासिल की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी

इमेज स्रोत, Getty
हिलेरी क्लिंटन अमरीका में किसी प्रमुख राजनीतिक दल की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं.
फिलाडेल्फिया में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी प्रतिनिधियों ने हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति पद के लिए अपना आधिकारिक उम्मीदवार नामित कर दिया है.
हिलेरी क्लिंटन अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हैं.
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी का मुक़ाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप से होगा.

इमेज स्रोत, EPA
राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन बर्नी सैंडर्स के समर्थकों ने हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी का विरोध किया था.लेकिन पार्टी अधिकारियों ने इस विरोध को शांत कराकर तनाव दूर कर दिया.
डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए बर्नी सैंडर्स पहले हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी थे. लेकिन बाद में वो भी उनके समर्थन में आ गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








