'ट्रंप बिजनेसमैन तो हैं पर बिना प्लान और तथ्य के'

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते बराक ओबामा.

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप एक बिज़नेसमैन तो हैं. लेकिन उसके पास न तो भविष्य की योजनाएं हैं और न तथ्यों की जानकारी.

ओबामा ने कहा कि ट्रंप के पास मज़दूरों को लेकर सम्मान भी नहीं है.

उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार अमरीका की अगली राष्ट्रपति होंगी. अपने भाषण के दौरान ओबामा ने हिलेरी की जमकर तारीफ़ की.

बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन.

इमेज स्रोत, AFP

फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओबामा ने अपने आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई.

उन्होंने कहा कि अमरीका के भविष्य को लेकर अब वो और अधिक आशावादी हैं.

उन्होंने कहा कि हमने पांच करोड़ नई नौकरियां पैदा कीं, स्वच्छ उर्जा के उत्पादन को दो गुना किया, हेल्थ केयर पर ध्यान दिया और परमाणु हथियारों का उत्पादन बंद कर हमने एक नए अध्याय की शुरूआत की.

हिलेरी क्लिंटन.

इमेज स्रोत, AFPGetty

इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश क्यूबा के साथ सुधरे संबंधों का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि इस दौरान हमने दुनिया से ओसामा बिन लादेन के ख़तरे को ख़त्म किया. लेकिन हमें अभी भी हर अमरीकी नागरिक के लिए बहुत कुछ करना है.

अमरीकी राष्ट्रपति के भाषण के दौरान सम्मेलन स्थल पर मौज़ूद लोगो ने 'यस वी कैन' के नारे लगाए.

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अन्य.

इमेज स्रोत, Getty

उन्होंने कहा कि हर रंग और धर्म के लोगों को साथ लेकर हम अमरीका को और मजबूत बनाएंगे.

इस दौरान ओबामा ने डेमोक्रिटिट पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जमकर तारीफ की.

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते बराक ओबामा.

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा कि हिलेरी का पूरी दुनिया में सम्मान है. उनका सम्मान न केवल सरकारें करती हैं, बल्कि वो लोग भी करते हैं, जिनके लिए वो काम करती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)