अमरीकी चुनाव: ट्रंप बने रिपब्लिकन उम्मीदवार

इमेज स्रोत, EPA
इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ने डॉनल्ड ट्रंप को अपना उम्मीदवार चुन लिया है.
उनका चुनाव ओहायो के क्लीवलैंड में चल रहे रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हुआ. सम्मेलन के दूसरे दिन उन्हें राज्यों के प्रतिनिधियों से बहुमत का समर्थन मिला.
इंडियाना के गवर्नर माइक पेंस उनके रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.
गुरुवार रात ट्रंप इस उम्मीवारी को आधिकारिक तौर पर स्वीकार करेंगे.
एक वीडियो के ज़रिए सम्मेलन को संबोधित करते हुए न्यूयार्क के प्रापर्टी डेवलपर डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीदवार चुने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

इमेज स्रोत,
उन्होंने कहा कि वो चुनाव जीतकर अमरीका में सही मायने में बदलाव लाएंगे. ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो इसी तरह से उन्हें समर्थन देना जारी रखें.
इस अवसर पर हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर पॉल रेयॉन ने सम्मेलन में मौज़ूद कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो ट्रंप को जीत दिलाने के लिए एक हो जाएं. उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत तभी सुनिश्चित होगी जब सभी रिपब्लिकन मिलकर काम करेंगे.

इमेज स्रोत, AP
ट्रंप के चुनाव के बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने कहा, ''यह अविस्मरणीय है, यह सपने की तरह है, मुझे अपने पिता पर बहुत गर्व है.''
उन्होंने इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












