माइक पेंस का चुनाव, ट्रंप की कितनी समझदारी?

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, सलीम रिज़वी
    • पदनाम, न्यूयॉर्क से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने इंडियाना के गवर्नर माइक पेंस को उपराष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार चुना है.

ट्रंप के इस फ़ैसले से लग रहा है कि वो रिपब्लिकन पार्टी में रूढ़िवादी ईसाइयों को रिझाने में काफी हद तक कामयाब हो जाएंगे.

माइक पेंस की छवि रूढ़िवादी ईसाई राजनीतिक नेता की है. उनकी मध्य अमरीका में रहने वाले रिपब्लिकन पार्टी के रूढ़िवादी ईसाई वोटरों में अच्छी पैठ मानी जाती है.

भारतीय मूल के ट्रंप समर्थक भी माइक पेंस के चुने जाने से खुश हैं. न्यूयॉर्क निवासी आनंद आहूजा इंडियन अमेरिकंस फॉर ट्रंप नामक संस्था के उपाध्यक्ष हैं.

इमेज स्रोत, Salim Rizvi

वो मानते हैं कि ट्रंप ने माइक पेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनकर समझदारी का काम किया है.

आहूजा कहते हैं, "डोनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के रूढ़िवादी ईसाई वोटरों को रिझाने में अब तक ज़्यादा कामयाब नहीं हुए थे क्योंकि ट्रंप को लिबरल या उदारवादी माना जाता है. अब माइक पेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने के बाद ट्रंप को रूढ़िवादी ईसाइयों का भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद है, क्योंकि माइक पेंस अपने आपको सबसे पहले ईसाई रूढ़िवादी कहते हैं उसके बाद रिपब्लिकन. इससे काफ़ी फ़र्क पड़ेगा."

उम्मीद की जा रही है कि पेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने से ट्रंप को नवंबर के आम चुनाव में इंडियाना समेत मध्य अमरीका के कई राज्यों में रूढ़िवादी वोटरों का समर्थन काफी बढ़ जाएगा.

इमेज स्रोत, AP

डोनल्ड ट्रंप ने शनिवार को न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में माइक पेंस की उम्मीदवारी का एलान किया. इस कार्यक्रम में इंडियाना से आए भारतीय मूल के राज राव भी मौज़ूद थे. राज राव इंडियाना के कार्मेल शहर में रहते हैं. वो माइक पेंस के अच्छे दोस्त भी हैं.

माइक पेंस के बारे में राज राव कहते हैं, "माइक पेंस तो भारतीय मूल के लोगों के बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो मेरे भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह और उनका परिवार बहुत अच्छा है. उन्होंने मुझसे वादा किया है कि वो भारत का जल्द दौरा भी करेंगे. अब वो उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने गए हैं. उम्मीद है कि चुनाव के बाद वो भारत का दौरा करेंगे. मैं तो बहुत उत्साहित हूं कि वो भारत के लिए बहुत अच्छे दोस्त साबित होंगे."

आनंद आहूजा और राज राव जैसे भारतीय मूल के कई दूसरे ट्रंप समर्थक भी मानते हैं कि अमरीका समेत दुनिया के अन्य देशों में जिस तरह इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी हमले बढ़ रहे हैं, ऐसे में डॉनल्ड ट्रंप ही सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं, जो अमरीकियों को सुरक्षित रख सकते हैं.

इमेज स्रोत, Salim Rizvi

आनंद आहूजा कहते हैं, "जिस तरह से आतंकी हमले हो रहे हैं, वैसे में दुनियाभर में हम सभी अमरीकी लोग अब सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं. कुछ पता नहीं कि कब कोई आतंकी कहां हमला कर दे. इसलिए हमें राष्ट्रपति पद पर एक मज़बूत व्यक्ति चाहिए और वह उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ही हैं."

डोनल्ड ट्रंप कई बार यह कह चुके हैं कि वह सत्ता में आए तो आइसिस या इस्लामिक स्टेट को उखाड़ फेंकेंगे. ट्रंप कहते रहे हैं कि मौजूदा ओबामा प्रशासन कमज़ोर है और आतंकवाद से लड़ने के लिए उसकी नीति सही नहीं है.

इमेज स्रोत, Salim Rizvi

डोनल्ड ट्रंप इसके लिए अपनी प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को भी ज़िम्मेदार ठहराते हैं क्योंकि ओबामा प्रशासन में पहले चार साल तक हिलेरी क्लिंटन ही विदेश मंत्री थीं.

अगले हफ़्ते ओहायो राज्य के क्लीवलैंड शहर में रिपब्लिकन पार्टी का महासम्मेलन होने वाला है. उसमें डोनल्ड ट्रंप को औपचारिक तौर पर पार्टी का उम्मीदवार चुना जाएगा.

डेमोक्रेटिक पार्टी का सम्मेलन 25 जुलाई से फिलाडेल्फ़िया में शुरू होगा. इसमें हिलेरी क्लिंटन को पार्टी का उम्मीदवार चुना जाना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)