ट्रंप की 'कट्टरता' घटाएंगे 6000 भारतीय टी बैग?

इमेज स्रोत, AP
भारत की एक चाय कंपनी ने अमरीकी राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को असम की मशहूर ग्रीन टी के 6000 पैकटों की खेप भेजी है.
कंपनी के अनुसार ये भेजने के मकसद है कि 'ट्रंप ख़ुद को बेहतर बना सकें.'
ग्रीन टी की इतनी बड़ी खेप कितने रूपये की होगी, ये कंपनी की ओर नहीं बताया गया है.
लेकिन बताया गया है कि लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी यह कम से कम चार साल तक खत्म नहीं होगी.

इमेज स्रोत, thinkstock
कोलकाता स्थित टी-ए-मी कंपनी ने एक वीडियो संदेश में ट्रंप से कहा है, “डियर मिस्टर ट्रंप, भारत से नमस्ते. हम आपको प्राकृतिक ग्रीन टी की बड़ी खेप भेज रहे हैं. यह आपके अंदर की कट्टरता के ख़िलाफ़ संघर्ष करेगी. यह दिमाग और शरीर को शुद्ध बनाने में मदद करेगी."
कंपनी ने संदेश में आगे कहा, "यह लोगों को स्मार्ट भी बनाती है. मिस्टर ट्रंप प्लीज़ इस चाय को पीजिए. ख़ुद की भलाई के लिए, अमरीका की भलाई के लिए, दुनिया की भलाई के लिए.”
कंपनी की ओर से कहा गया, “संदेश स्पष्ट है- मिस्टर ट्रंप ! ख़ुद को शुद्ध करने के लिए कभी देर नहीं होती.” कंपनी के प्रतिनिधि 6,000 ग्रीन टी बैग न्यूयार्क के ट्रंप टॉवर पहुंचा आए हैं.
इसके एक दिन बाद कंपनी की ओर से जारी वीडियो में कहा गया है, “डॉनल्ड ट्रंप से पूरी दुनिया चिंतित है, हम उन्हें रोक तो नहीं सकते है, लेकिन शायद हम उन्हें बदल सकते हैं.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












