अजित पवार की बारामती में हुए विमान हादसे में मौत, तस्वीरों में देखिए दुर्घटनास्थल का हाल

विमान दुर्घटना
इमेज कैप्शन, बुधवार सुबह पुणे के पास बारामती में जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह लीयरजेट 45 एक्सआर प्रकार का विमान था.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती एयरपोर्ट पर हुए एक विमान हादसे में निधन हो गया है. बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान उनका विमान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

अजित पवार के साथ कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन शाम्भावी पाठक, अजित पवार के सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली विमान पर सवार थे. विमान में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई है.

अजित पवार ने आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के प्रचार के लिए बारामती में चार जनसभाओं का आयोजन किया था. वे इसी उद्देश्य से मुंबई से बारामती के लिए विमान से यात्रा कर रहे थे.

अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 11 बजे होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

आइए एक नज़र डालते हैं दुर्घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरों पर -

क्रैश इतना ज़बरदस्त था कि लीयरजेट 45 एक्सआर विमान बुरी तरह से तहस नहस हो गया.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, क्रैश इतना ज़बरदस्त था कि लीयरजेट 45 एक्सआर विमान बुरी तरह से तहस-नहस हो गया
बारामती

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, लीयरजेट 45 एक बिज़नेस जेट विमान था. ये विमान कनाडा की कंपनी बॉम्बारडियर ऐरोस्पेस बनाती है. दुनिया भर की कई चार्टर फ्लाइट कंपनियां इस प्रकार के विमानों का इस्तेमाल करती हैं. क्रैश के बाद दमकल कर्मी विमान में लगी आग बुझाने की कोशिश करते हुए.
विमान क्रैश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दुर्घटनास्थल पर सैकड़ों स्थानीय लोग जमा हो गए थे. अजित पवार के साथ जिन अन्य लोगों की मौत हुई उनके नाम हैं- सुमित कपूर, शांभवी पाठक, विदित जाधव और पिंकी माली
सुनेत्रा पवार

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बारामती पहुंचीं अजित पवार की पत्नी सुचित्रा पवार (साड़ी में) अपने परिजनों से मिलते हुए भावुक हो गईं. वह राज्यसभा सांसद हैं.
बुधवार को शरद पवार बारामती पहुँचे.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, चाचा शरद पवार के सियासत में सक्रिय होने की वजह से अजित पवार को बचपन से ही राजनीति का माहौल मिला. अजित ने शरद पवार की छत्र-छाया में रहते हुए ही राजनीति का पाठ सीखा था. बुधवार को शरद पवार बारामती पहुँचे.
अजीत पवार के बुधवार को बारामती में एक चार्टर विमान दुर्घटना में निधन के बाद, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले पवार परिवार के सदस्यों से मुलाकात के दौरान भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अजित पवार के बुधवार को बारामती में एक चार्टर विमान दुर्घटना में निधन के बाद, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले पवार परिवार के सदस्यों से मुलाकात के दौरान भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.