क्या 'नकलची' हैं ट्रंप की पत्नी मिलेनिया

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन डोनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया के भाषण पर विवाद खड़ा हो गया है.
उन पर अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के भाषण की चोरी के आरोप लगे हैं.
डोनल्ड ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे हैं और इस सम्मेलन में इस पर फैसला होने वाला है.
समीक्षकों को मेलानिया के भाषण और मिशेल ओबामा के 2008 के पार्टी सम्मलेन में दिए गए भाषण में समानताएं मिली हैं.
अपने भाषण में मेलानिया ने अपने पति की तारीफ़ की और उन्हें एक ऐसा संजीदा शख़्स बताया जो 'अपने देश के लिए लड़ेगा.'

इमेज स्रोत, Getty
ट्रंप की उम्मीदवारी अभियान में मेलानिया का यह पहला भाषण था और उन्होंने भाषण लिखने वाली टीम की मदद ली थी.
ट्रंप के जनसम्पर्क सलाहकार जैसन मिलर ने एक बयान जारी कर कहा है, "उनका खूबसूरत भाषण लिखते हुए मेलानिया के भाषण लेखकों ने उनके जीवन की प्रेरणाओं को जगह दी और भाषण के कुछ टुकड़ों में मेलानिया के खुद के विचार हैं."
इस बीच ट्रंप ने उनके भाषण को 'पूरी तरह असाधारण' बताया है.

इमेज स्रोत, EPA
भाषण में एक जगह मेलानिया ने कहा, "मेरे मां बाप ने मुझे सिखाया कि जो आप पाना चाहते हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत करें; कि आपके शब्द आपकी प्रतिज्ञा की तरह हैं और आप वही करते हैं जो कहते हैं और आप अपने वादे पूरे करो; कि लोगों के साथ इज्जत की तरह पेश आओ."
मिशेल ओबामा ने <link type="page"><caption> 2008 के अपने भाषण</caption><url href="http://www.npr.org/templates/story/story.php?storyId=93963863" platform="highweb"/></link> में कहा था, "बराक और मैं एक ही मूल्यों के साथ पले बढ़े हैं; कि जो पाना चाहते हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत करें; कि आपके शब्द आपकी प्रतिज्ञा हैं और वही करें, जो आप कह रहे हैं कि ये करने जा रहे हैं; कि लोगों के साथ मर्यादा और इज्जत के साथ पेश आएं, चाहे उन्हें नहीं जानते हो या उनसे समहत नहीं हों."
मेलानिया आगे कहती हैं, "मेरे मां बाप ने अपनी रोज़मर्रे की ज़िंदगी में मूल्यों और नैतिकता से पेश आना सिखाया. इसी सबक को मैंने अपने बेटों को देना जारी रखा है. और हमें इस सबक को आने वाली कई पीढ़ियों तक पहुंचाने की ज़रूरत है, क्योंकि हम चाहते हैं कि इस देश में हमारे बच्चे ये जानें कि आपके सपने और उसके लिए काम करने की आपकी इच्छा आपकी सफलताओं को तय करती है."

इमेज स्रोत, AFP
मिशेल ओबामा ने कहा था, "बराक ओबामा और मैंने तय किया था कि इन्हीं मूल्यों के अनुसार आचरण करेंगे और इन्हें अगली पीढ़ी तक पहुंचाएंगे. क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे और इस देश के सारे बच्चे, ये जानें कि आपके सपनों की पहुंच है और इसके लिए काम करने की इच्छा ही आपकी सफलता की ऊंचाई को तय करती है."
चार दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर डोनल्ड ट्रंप के नाम का औपचारिक ऐलान होगा. डोनल्ड ट्रंप गुरुवार को अंतिम दिन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रहे मिट रोमिनी ने इमिग्रेशन मुद्दे पर ट्रंप के रुख पर चिंता जताते हुए सम्मेलन में शामिल होने से मना कर दिया है.
प्रवासियों के मुद्दे पर ट्रंप के विवादास्पद बयानों के चलते, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्लू बुश और जॉर्ज डब्लू बुश जैसे कई महत्वपूर्ण रिपब्लिकन नेता सम्मेलन में शामिल नहीं हुए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












