फ्रांस: हमले की साज़िश में चार संदिग्घ गिरफ़्तार

पेरिस

इमेज स्रोत, reuters

इमेज कैप्शन, पिछले साल नवंबर में पेरिस पर हुए हमलों के बाद से फ्रांस हाई अलर्ट पर है

अधिकारियों का कहना है कि फ्रांस में कई जगहों पर संभावित हमलों की साज़िश की वृहद जांच के तहत पेरिस से चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

फ्रांस के गृहमंत्री बेरनार काज़नोव के मुताबिक उनके पास इस बात की पुख़्ता जानकारी थी कि गिरफ़्तार किए गए लोगों में से एक फ्रांस में कुछ हिंसक गतिविधियों का संचालन कर सकता है.

लेकिन उन्होंने फ्रांसीसी मीडिया में आ रही इस खबर को ज़्यादा तूल नहीं दिया कि फ्रांस में कोई बड़ा हमला होने वाला है.

पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए चरमपंथी हमलों में 130 लोग मारे गए थे. उसके बाद से फ्रांस हाई अलर्ट पर है.

इस हमले की ज़िम्मेदारी कथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

ब्रसेल्स

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एक दिन पहले ही ब्रसेल्स में एक छापे के दौरान संदि्धों की तरफ से गोलियां चलाई गईं

इससे पहले, फ्रांसीसी मीडिया ने जानकारी दी थी कि पेरिस से एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया गया है.

खबरों के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए लोगों में से एक पर पहले भी अपराध सिद्ध हो चुका है और वह पिछले महीने से नज़रबंद भी था.

गृहमंत्री काज़नोव ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी कहा कि माना जा रहा है कि इस संदिग्ध के तार सीरिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं.

इन लोगों से बरामद कंप्यूटर उपकरणों की जांच की जाएगी.

एक दिन पहले ही बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एक घर में बेल्जियम और फ्रांस की पुलिस ने मिल कर छापा मारा था.

इस दौरान पुलिस पर गोलियां भी चलाई गईं. जबाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध की मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)