आइवरी कोस्ट: रिज़ॉर्ट पर हमला, 16 की मौत

आइवरी कोस्ट में हमला

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सुरक्षा बलों को हमले वाली जगह पर भेजा गया है.

अफ़्रीकी देश आइवरी कोस्ट के शहर अबीजान में बंदूक़धारियों ने ग्रैंड बासम के बीच रिज़ॉर्ट पर हमला किया है.

आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति ने अलासाने ओवाटारा ने कहा है कि गोलीबारी में 16 लोग मारे गए हैं, जिनमें 14 नागरिक और दो सैनिक हैं.

मौक़े पर पहुँचे राष्ट्रपति ने कहा कि छह हमलावर भी मारे गए हैं.

पिछले छह महीनों में चरमपंथियों ने पश्चिमी अफ़्रीकी देशों के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों को निशाना बनाया है. पिछले साल नवंबर में माली में और इस साल जनवरी में बुरकिना फासो में हमला हुआ था.

चश्मदीदों के मुताबिक़ कुछ हमलावरों ने ला इतोइले दु सूद होटल में पर्यटकों पर फ़ायरिंग की.

अबीजान से क़रीब 40 किलोमीटर दूर ग्रैंड बासम रिज़ॉर्ट पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)