आइवरी कोस्ट के आम चुनाव में मतदान शुरु
आइवरी कोस्ट के आम चुनाव में आज वोट डाले जा रहे हैं.
इस चुनाव में मुख्य टक्कर राष्ट्रपति अलासाने उवात्रा और पूर्व राष्ट्रपति लॉरेंट बागबो की पार्टियों के बीच है.
पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद उवात्रा जीत गए थे लेकिन बाग्बो ने पद छोडने से मना कर दिया था जिसके बाद महीनों तक हिंसा हुई थी. उसके बाद ये पहला आम चुनाव है.
बाद में बाग्बो को गिरफ़्तार कर लिया गया था और उन्हें हेग में स्थित अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के हवाले कर दिया गया था.
बाग्बो की पार्टी ने कहा है कि वो इस चुनाव का बहिष्कार करेगी.








