आइवरी कोस्ट: हमले में संयुक्त राष्ट्र के सात शांतिरक्षक मारे गए

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि आइवरी कोस्ट में लाइबेरिया की सीमा से सटे इलाके में घात लगाकर किए गए हमले में उसके सात शांतिरक्षक मारे गए हैं.

ये सभी नियेर के निवासी थे.

बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि उस इलाके में हाल में कई सीमापार हमले हुए हैं जिनके लिए लाइबेरिया के भाड़े के लड़ाकों और आइवरी कोस्ट के लड़ाकों जिम्मेदार ठहराया जाता है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इन हमलों की निंदा की है और कहा है कि उस इलाके में अब भी आम जनता की रक्षा के लिए 40 शांति रक्षक मौजूद हैं.