बेल्जियम: हमले की आशंका, संदिग्धों की तलाश जारी

इमेज स्रोत, AP

बेल्जियम में जारी सुरक्षा नाकेबंदी के बीच दूसरे दिन पुलिस कई और संदिग्ध चरमपंथियों की तलाश में है.

गृहमंत्री जान जामबोन के मुताबिक़ मौजूदा ख़तरा पेरिस हमलों में वांछित संदिग्ध चरमपंथी सालेह अब्देसलाम से भी बड़ा ख़तरा है.

सालेह अब्देसलाम को पकड़ने के लिए बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स की सड़कों पर सैनिकों की भारी तैनाती की गई है.

इमेज स्रोत, EPA

मेट्रो सेवाएं स्थगित हैं और नागरिकों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है.

अब्देसलाम के दोस्तों को कहना है कि वह अभी ब्रसेल्स में हैं और जल्द ही सीरिया जाने की कोशिश में है.

अब्देसलाम को कार में बेल्जियम पहुंचाने वाले व्यक्ति ने अपने वकील को बताया कि अब्दुस सलाम एक ''बड़ा जैकेट'' पहने हुए थे और शायद वह एक आत्मघाती बेल्ट थी. थे.

इमेज स्रोत, AFP

तो दूसरी ओर तुर्की में अंतालिया के एक लक्ज़री होटल से तीन संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ा गया है. ये जानकारी तुर्की के अधिकारियों ने बीबीसी को दी है.

26 साल के मोरक्को मूल के बेल्जियन निवासी, अहमद दहमानी के साथ अन्य दो और लोगों को पकड़ा गया है.

अधिकारियों का कहना है कि इन संदिग्धों का संबंध उन चरमपंथियों से है जिन्होंने पेरिस में हमले को अंजाम दिया.

अब तक पेरिस हमले के संबंध में बेल्जियन अधिकारियों ने तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं. ये तीनों इस्लामी गुट इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए हैं.

इमेज स्रोत, AP

फ्रांसीसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पेरिस हमलों को 9 चरमपंथियों ने अंजाम दिया था जिसमें से 7 शुक्रवार की रात को मारे गए थे.

यह संभव है कि सालेह अब्देसलाम और एक अन्य चरमपंथी अभी भी पुलिस की पकड़ में न आए हों.

वकील कैरीन कौक्यूले ने बेल्जियन टीवी से बताया कि हो सकता है कि अब्देसलाम पेरिस में ख़ुद को उड़ाने की तैयारी में था. लेकिन कुछ और सोच कर पीछे हट गया.

अब्देसलाम के दोस्तों ने एबीसी न्यूज़ को बताया कि उन्होंने स्काईप पर अब्दुस सलाम से बात की है. उनका कहना है कि अब्दुस सलाम ब्रसेल्स में छिपा हुए हैं और किसी तरह से सीरिया जाना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

एक तरफ़ यूरोप में अधिकारी अब्देसलाम को तलाश रहे हैं तो दूसरी ओर इस्लामिक स्टेट के सदस्य उसे खोज रहे हैं. आईएस नाख़ुश है कि उसने अपने आत्मघाती बेल्ट से ख़ुद को उड़ाया नहीं.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पेरिस में हुए हमलों के बाद इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हमले ''दोगुने'' करने संबंधी प्रस्ताव (रिज़ोल्यूशन) पारित किया था.

पेरिस हमलों को 2004 के मैड्रिड बम धमाकों के बाद यूरोप में सबसे घातक हमला माना गया है. इसमें 129 लोगों की मौत हो गई थी और सैंकड़ो लोग घायल हुए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>