कैसे घिरा 'मास्टरमाइंड' अबाउद, कैसे हुई पहचान?

इमेज स्रोत, AFP
पेरिस हमलों का संदिग्ध मास्टरमाइंड अब्देलहमीद अबाउद बुधवार को उत्तरी पेरिस में पुलिस की कार्रवाई में मारा गया.
पिछले शुक्रवार को पेरिस में हुए हमलों में 129 लोग मारे गए थे और 350 घायल हुए थे.
लेकिन बुधवार का ऑपरेशन ख़त्म होने के लगभग 24 घंटे बाद तक भी अब्देलहमीद के बारे में अनिश्चितता बनी हुई थी.
<link type="page"><caption> पढ़ें- पेरिस हमलों का 'मास्टरमाइंड' अबाउद मारा गया</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151119_paris_mastermind_abaaoud_killed_as" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Getty
गुरुवार को पेरिस के अधिकारियों ने पुष्टि की कि संदिग्ध मास्टरमाइंड मारा गया है और उसके पुराने पुलिस रिकॉर्ड से उसके फ़िंगरप्रिंट मिलाने के बाद ये घोषणा की जा रही है.
पेरिस के सरकारी वकील ने कहा कि गोलियों और बमों के टुकड़ों से छलनी उसका शरीर उस फ़्लैट में मिला जिसे निशाना बनाकर बुधवार की कार्रवाई की गई थी.
पुलिस के अनुसार मोरोक्को मूल का बेल्जियन नागरिक अब्देलहमीद अबाउद कट्टरपंथी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य था.

इमेज स्रोत, Reuters
बुधवार तड़के जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सेंट डेनिस इलाक़े में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा जिसमें 110 कमांडो और पुलिसकर्मियों ने अपार्टमेंट को घेर लिया.
सुरक्षाकर्मी असॉल्ट राइफ़लों, ग्रेनेड से लैस थे और उनकी मदद के लिए निशानेबाज़ भी तैनात थे.
पुलिस ने विस्फ़ोटक से दरवाज़ा उड़ाने की कोशिश की लेकिन यह नहीं टूटा जिससे अंदर मौजूद लोगों को तैयारी का समय मिल गया.

इमेज स्रोत, AFP
अंदर से संदिग्ध चरमपंथियों ने ग्रेनेड फेंके.
नज़दीक में रहने वाले इब्राहिम समाके ने दि इंडिपेंडेंट अख़बार को बताया, "ये इराक़ की तरह था. क्लाशनिकोव राइफ़लें थीं और हर कुछ सेकेंड पर बूम, बूम, बूम."
तीन आदमी इमारत से निकलकर भागे जिन्हें तुरंत गिरफ़्तार कर लिया गया.

इमेज स्रोत, AFP
पुलिस ने डीज़ल नाम के एक कुत्ते को अपार्टमेंट में भेजा लेकिन अंदर मौजूद लोगों ने उसे मार दिया.
फिर अपार्टमेंट की खिड़की में एक महिला नज़र आई. उसे कई मीडिया रिपोर्ट्स में अबाउद की कज़िन हस्ना ऐतबुलाचेन बताया गया है.
टीएफ़1 चैनल को हासिल एक अस्पष्ट रिकॉर्डिंग में पुलिस को कहते सुना गया, "तुम्हारा बॉयफ्रेंड कहां है?"

इमेज स्रोत, Getty
उसने जवाब दिया, "वह मेरा बॉयफ़्रेंड नहीं है."
उसके बाद गोलियां चलने की आवाज़ आई और फिर एक बड़ा धमाका हुआ. संभवतः उस महिला ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था.
पुलिस ने अपार्टमेंट में 20 ग्रेनेड फैंके और दोनो ओर से 5000 राऊंड फ़ायर किए गए. आत्मघाती हमलावर के विस्फोट से कमज़ोर हुआ फ़र्श इससे ढह गया.

इमेज स्रोत, Getty
यह कार्रवाई कुल सात घंटे चली. इसके ख़त्म होने तक कुल आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया. दो लोग मारे गए थे जिनमें से एक की पहचान अबाउद के रूप में हुई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












