ब्रसेल्सः पुलिस छापे में एक संदिग्ध की मौत

इमेज स्रोत, epa
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए एक चरमपंथी निरोधी ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध मारा गया है जबकि दो फ़रार हैं.
पहले संदिग्धों ने पुलिस पर गोलियां चलाई थीं और उन्हें पुलिस ने एक फ्लैट में घेर लिया था.
दक्षिण ब्रसेल्स के फॉरेस्ट शहर में हुई इस कार्रवाई में बेल्जियम के चार पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं.
पुलिस ने ये छापा पिछले साल पेरिस में हुए चरमपंथी हमले के सिलसिले में मारा था. इस हमले में 130 लोग मारे गए थे.
इसलामिक स्टेट के लड़ाकुओं ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.

इमेज स्रोत, AP
मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में फ्रांसीसी पुलिस भी शामिल थी.
मंगलवार दोपहर संघीय अभियोक्ता के प्रवक्ता ने एरिक वैन डेर स़िप्ट ने कहा कि इस दौरान पुलिस पर "गोलियां चलाई गईं".
इसके बाद पुलिस का बड़ा ऑपरेशन चालू हुआ जिसमें हैलिकॉप्टर से निगरानी की भी मदद ली गई.

इमेज स्रोत, AP
सरकारी अभियोक्ता के प्रवक्ता ने बताया कि इस घर की तलाशी के दौरान एक शव बरामद हुआ है जिसकी शिनाख़्त नहीं की जा सकी है. लेकिन वह सलाह अब्देस्लेम नहीं है
पेरिस हमलों के दो फ़रार संदिग्धों में से अब्देसलेम एक है. फ्रांसीसी पुलिस ने बताया कि मंलवार को की गई कार्रवाई का निशाना अब्देसलेम नहीं था.
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक, इस पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया था. दो स्थानीय स्कूलों और किंडरगार्टन स्कूलों को घंटों बंद रखा गया. बाद में पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया.

13 नवंबर को पेरिस पर हुए चरमपंथी हमले के बाद से अधिकारियों ने उन लगभग सभी लोगों की पहचान कर ली है जो इस हमले में शामिल थे.
इनमें से ज़्यादातर संदिग्ध या तो हमले के दौरान मारे गए या फिर बाद में हुई पुलिस कार्रवाईयों में.
साथ ही बेल्जियम में इस सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. 8 अन्य अब भी नज़रबंद हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












