मृत मिला बॉस का सिर कलम करने वाला

यासिन सालही

इमेज स्रोत, AP

अपने बॉस का सिर क़लम करने और इसी वर्ष जून में गैस प्लांट में धमाके की कोशिश करने वाले एक संदिग्ध चरमपंथी को पेरिस के पास जेल में मृत पाया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि 35 वर्षीय यासिन सालही ने जेल में फांसी लगा ली है. सालही को अधिकारी इस्लामी चरमपंथी मान रहे थे लेकिन वो इस आरोप से इंकार करते रहे.

सालही के ख़िलाफ़ सुनवाई होने वाली थी और उन्हें जेल में एकांत में रखा गया था.

इसी साल जून में सालही एक वैन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर एक इमारत में दाख़िल हुए थे जहां थोड़ी ही देर बाद धमाका हो गया था.

घटनास्थल के पास ही सालही के बॉस का कटा हुआ सिर मिला था. कटे सिर के पास दो झंडे मिले थे जिन पर अरबी में कुछ लिखा हुआ था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>