'काम के वक्त हिजाब पहनने की इजाज़त नहीं'

इमेज स्रोत, Getty
यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स ने काम के वक्त हिजाब पहनने की इजाज़त चाहने वाली फ्रांस की एक मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता की अपील खारिज कर दी है.
कोर्ट में अपील करने वाले क्रिस्टीन इब्राहिमियान पेरिस के अस्पताल में काम करती थीं.
काम के वक्त सिर पर स्कार्फ पहनने की ज़िद की वजह से उन्हें नौकरी गंवानी पड़ी.
अस्पताल का कहना था कि उसे मरीजों की ओर से उनके बारे में शिकायतें मिली हैं.
फ्रांस के कानून के मुताबिक काम के वक्त कर्मचारियों के सार्वजनिक तौर पर किसी भी तरह के धार्मिक जुड़ाव को प्रदर्शित करने की मनाही है.
कोर्ट ने कहा कि एक देश के कामकाजी नियमों को निर्धारित करना उसका काम नहीं है और उनकी अपील खारिज कर दी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








