पेरिस: बाटाक्लान के तीसरे हमलावर की पहचान

फ़ौद मुहम्मद

इमेज स्रोत, AFP

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने कहा है कि फ्रांसीसी पुलिस ने पेरिस हमलों के दौरान बाटाक्लान थिएटर में गोलीबारी करने वाले तीसरे हमलावर की पहचान कर ली है.

वाल्स ने हमलावर का नाम नहीं बताया लेकिन उन्होंने उन रिपोर्टों का खंडन भी नहीं किया जिनमें स्ट्रासबर्ग में रहने वाले 23 साल के फ्रांसीसी नागरिक फ़ौद मुहम्मद का नाम लिया गया था.

पिछले महीने बाटाक्लान में हुए हमले में 90 लोगों की मौत हो गई थी.

बाटाक्लान थिएटर के बाहर का नज़ारा

इमेज स्रोत, Reuters

थिएटर में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों ने आत्मघाती जैकेट पहनी हुई थी और तीनों ही फ्रांस के नागरिक थे.

इस साल 13 नवंबर को सुनियोजित तरीके से किए गए पेरिस हमले में कुल 130 लोग मारे गए थे. हमला करने वालों की पहचान फ्रांस में पले-बढ़े या बेल्जियम के चरमपंथियों के रूप में हुई थी.

हमले के वक्त बाटाक्लान थिएटर के बाहर का नज़ारा

इमेज स्रोत, Le Monde

इमेज कैप्शन, हमले के वक्त बाटाक्लान थिएटर के बाहर का दृश्य

इससे पहले, अन्य दो लोगों की पहचान 29 साल के उमर इस्माइल मुस्तफ़ा और 28 साल के सामी अमीमोर का रूप में की गई थी. उन्होंने हमला करके ख़ुद को धमाके से उड़ा लिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>