पेरिस हमलों के दो नए संदिग्धों की तलाश

इमेज स्रोत, Belgium police
फ्रांस और बेल्जियम की पुलिस पेरिस हमलों के फ़रार संदिग्ध सालेह अब्देसलम की मदद करने वाले दो नए संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
पुलिस का मानना है कि ये दो गुमनाम व्यक्ति ''हथियारबंद और ख़तरनाक'' हैं और ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने सितंबर में हंगरी यात्रा के लिए अब्देसलम की मदद की थी.

इमेज स्रोत, Reuters
पेरिस में इसी वर्ष 13 नवंबर को हुए हमलों के दौरान अब्देसलम शहर में ही मौजूद था.
पेरिस हमलों की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी जिनमें 130 लोग मारे गए थे और 350 से अधिक लोग घायल हुए थे.

इमेज स्रोत, AP
अब्देसलम को सितंबर में हंगरी-ऑस्ट्रिया सीमा पर रोका गया था. उसके साथ दो और व्यक्ति थे जिन्होंने अपने फ़र्ज़ी नाम बताए थे.
बेल्जियम के अभियोजकों ने एक बयान जारी कर लोगों से इन दोनों संदिग्धों की तलाश में मदद की अपील की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








