पेरिस हमले के हथियार 'मेड इन सर्बिया'

इमेज स्रोत, Reuters
सर्बिया के हथियार कारखाने के प्रमुख ने कहा है कि पेरिस में हमले में इस्तेमाल किए गए ज़्यादातर हथियार 1980 के दशक के अंत में ज़ास्तवा आर्म्स फ़ैक्ट्री में बने थे.
तेरह नवंबर को पेरिस में हुए चरमपंथी हमलों में 130 लोग मारे गए थे.
ज़ास्तवा आर्म्स फ़ैक्ट्री के निदेशक मिलोज्को ब्रज़ाकोविक ने कहा कि उन्होंने पुलिस से मिली क़रीब आठ बंदूकों के सीरियल नंबर की जांच की है.
मिलोज्को ब्रज़ाकोविक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि घातक बंदूक एम-70 उस बैच का हिस्सा है जो स्लोवेनिया, बोस्निया और मैसिडोनिया के सैन्य डिपो को भेजा गया था.

इमेज स्रोत, AFP
ब्रज़ाकोविक ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन हथियारों का निर्माण हमने ही किया है. हमारे पास उन सभी हथियारों के सीरियल नंबर मौजूद हैं जो हमने बनाये हैं, लेकिन 1990 के दशक में सैन्य डिपो में कोई भी इन हथियारों को अपने कब्ज़े में ले सकता था".
एम-70 राइफ़ल सोवियत रूस की एके-47 का विकसित रूप है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें.<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








