पेरिस हमलाः वीडियो में दिखा नौवां हमलावर

पेरिस हमला

इमेज स्रोत, epa

पेरिस में शुक्रवार को हुए हमले के दौरान एक सर्विलांस वीडियो में नौवां संभावित हमलावर दिखाई दिया है. ये जानकारी फ्रांसीसी सुरक्षा सूत्रों ने दी.

वीडियो में बार और रेस्टोरेंट में हमला करने वाले टीम की कार में कथित तौर पर एक तीसरा व्यक्ति दिखाई दिया है.

हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह बेल्जियम में पकड़े गए दो संदिग्ध हमलावरों में से एक है या फिर कोई तीसरा फ़रार है.

पेरिस हमले में 129 लोग मारे गए थे जबकि 400 से अधिक लोग घायल हैं. हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है.

यूरोप के सभी देशों में हाई अलर्ट है.

शहर के पुलिस प्रमुख के मुताबिक़ बम धमाके की ठोस जानकारी मिलने के बाद हनोवर में मंगलवार की शाम को जर्मनी और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैत्री मैच को शुरू होने से पहले रद्द कर दिया गया और स्टेडियम ख़ाली करा लिया गया.

paris_attack_

इमेज स्रोत, EPA

इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने उन जगहों की भी तलाशी ली जिन्हें संभवतः हमलावरों ने इस्तेमाल किया था.

आठवां संदिग्ध बंदूक़धारी सालेह अब्देसलाम, जो अभी पूरी दुनिया की खोज का विषय बना हुआ है, की किराए की कार का भी पुलिस निरीक्षण कर रही है.

उत्तरी पेरिस के मोंटमारट्रे में खड़ी मिली काली रेनॉल्ट क्लियो बेल्जियम में पंजीकृत है .

जांचकर्ताओं ने दावा किया है कि संभवतः कार हमलावारों ने इस कार का इस्तेमाल बेल्जियम में आने और जाने के लिए किया. फ्रांस के अधिकरियों ने बताया कि यहीं से हमला के लिए वे संगठित हुए.

इमेज स्रोत, BELGIAN INTERIOR MINISTRY

माना जा रहा है कि अन्य संभावित हमलावरों में से एक सालेह अब्देसलाम या उनके भाई इब्राहिम (जिन्हें अन्य हमलावरों में से बताया जा रहा है) ने एक फ़्लैट और होटल के दो कमरे किराए पर लिए.

फ्रांसीसी मीडिया ने होटल के कमरे में मौजूद सिरींज और ट्यूब की तस्वीरें जारी की हैं, जो बम बनाने के उपकरण हो सकते हैं.

ये भी माना जा रहा है कि सालेह अब्देसलाम सीमा पार करके अपने घर बेल्जियम फ़रार हो गया.

इमेज स्रोत, Greek Government

उधर फ्रांस की पुलिस ने नेशनल स्टेडियम के बाहर मारे गए आदमी को पहचानने की अपील लोगों से की है. पहले इसकी तस्वीरें फ्रांस पुलिस ने हमलावर के तौर पर जारी की थी.

अधिकारियों ने उस व्यक्ति के पास से अहमद अल मोहम्मद नाम से मिले पासपोर्ट को फ़र्ज़ी बताया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>