एथेंस से बच निकला था पेरिस हमलों का 'सरग़ना'

अब्देल हमीद अबाउद

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, अब्देल हमीद अबाउद

ग्रीस की पुलिस ने इस साल जनवरी में पेरिस हमले के संदिग्ध मास्टरमाइंड अब्देलहमीद अबाउद को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन उनका ऑपरेशन नाकामयाब रहा था.

बेल्जियम के एक आतंकवाद निरोधी सूत्र ने बीबीसी को बताया कि एथेंस के ऑपरेशन का मक़सद बेल्जियम में आतंकवाद निरोधी छापों से पहले अबाउद को पकड़ना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

अबाउद एथेंस से फ़ोन के ज़रिए बेल्जियम में अपने सहयोगियों को निर्देश देते थे.

13 नवंबर को पेरिस पर हुए चरमपंथी हमले के पांच दिनों बाद अबाउद फ्रांसीसी पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारे गए थे. इस चरमपंथी हमले में 130 लोग मारे गए थे.

सूत्र ने बीबीसी को बताया कि वर्वियर्स में चरमपंथियों के ठिकाने पर छापे से पहले बेल्जियम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अबाउद की तलाश के ऑपरेशन के सिलसिले में ग्रीक पुलिस के साथ मिल कर काम करने के लिए एथेंस में रह रहे थे.

ये अभी साफ़ नहीं है कि अबाउद ग्रीक पुलिस की गिरफ़्त से कैसे बच निकले. उनके सेल फ़ोन के सिग्नल को ट्रैक करने की कोशिश की गई थी लेकिन वो कामयाब नहीं हुई.

वर्वियर्स

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, वर्वियर्स में पुलिस कार्यवाही में दो चरमपंथी मारे गए थे

ग्रीक अधिकारी किसी भी ब्योरे की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. सिर्फ़ ये मालूम है कि अबाउद बच निकले थे. ग्रीक पुलिस ने वर्वियर्स में छापेमारी के दो दिन बाद 17 जनवरी को एथेंस में छापे मारे.

उस दिन बेल्जियम की मीडिया में ख़बर छपी थी कि अधिकारी अबाउद की तलाश में हैं जो ब्रसेल्स में रहने वाले मोरोक्को मूल के नागरिक थे, और माना जा रहा था कि ग्रीस में छिपे हुए हैं.

ग्रीक पुलिस ने एथेंस में दो फ़्लैटों पर छापा मारा. अल्जीरियाई मूल के एक शख़्स को बेल्जियम वापिस भेजा गया था लेकिन अबाउद का पता नहीं चला था.

अब ये साबित हो गया है कि पेरिस में मिले अबाउद के शव का डीएनए इन दोनों फ़्लैट्स में मिले डीएनए से मेल खाता है.

इन फ़्लैट्स के पास रहने वाले वासिलिस काट्सानोस ने कहा कि उन्होंने अबाउद को कम से कम दो बार फ़्लैट्स के बाहर देखा था.

फ्रांस में छह असफल चरमपंथी हमलों में से चार में अबाउद का हाथ माना जा रहा है.

लेकिन ग्रीस और पेरिस हमलों के बीच अबाउद ही एकमात्र कड़ी नहीं हैं.

सलाह अब्देस्लाम

इमेज स्रोत, Policia de Francia

इमेज कैप्शन, सलाह अब्देस्लाम

सलाह अब्देस्लाम जो अब भी फ़रार हैं, एक अगस्त को इटली से ग्रीस आए थे और तीन दिनों बाद वहां से चले गए थे.

पेरिस के स्टेडियम पर विस्फोट करने वाले दो आत्मघाती हमलावर भी शरणार्थी बन कर तुर्की से लेरोस द्वीप पर आए थे.

एथेंस से मिल रहे ब्योरों से तो यही लगता है कि यूरोपीय देशों के आतंकवाद निरोधी अधिकारियों के बीच जानकारी की अदला बदली और सहयोग को बहुत बढ़ाने की ज़रूरत है.

अगर अबाउद को एथेंस में पकड़ लिया जाता तो पेरिस पर हमले होते ही नहीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>