ब्रसेल्स में ख़तरे का स्तर घटा

इमेज स्रोत, AP
बेल्जियम के अधिकारियों ने राजधानी ब्रसेल्स में ख़तरे के स्तर को सर्वोच्च चार से घटाकर तीन कर दिया है.
ब्रसेल्स में पिछले एक हफ़्ते से बंद जैसे हालात हैं. शहर के स्कूल, विश्वविद्यालय और मेट्रो सेवाएं बंद कर सड़कों पर सैनिक तैनात कर दिए गए हैं.
शहर पर पेरिस जैसे हमले की आशंका के बाद ख़तरे का स्तर बढ़ाया गया था. हमले के कुछ संदिग्ध ब्रसेल्स में ही रहते थे.

इमेज स्रोत, Reuters
हमले के एक संदिग्ध सालेह अब्देसलाम की तलाश जारी है.
पेरिस में 13 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों में 130 लोगों की मौत हुई थी और 360 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.
बेल्जियम पुलिस ने पिछले दो हफ़्तों में कई जगह छापेमारी की है और पांच लोगों के ख़िलाफ़ आतंकवाद से जुड़े केस दर्ज किए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








