ब्रसेल्स में 'पेरिस जैसे हमले' का ख़तरा

ब्रसेल्स

इमेज स्रोत, Reuters

बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने कहा है कि राजधानी ब्रसेल्स में पिछले हफ्ते पेरिस में हुए चरमपंथी हमलों जैसे हमले की चेतावनी मिली है जिसके चलते ब्रसेल्स को 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है.

प्रधानमंत्री मिशेल के मुताबिक, "इस बात का डर है कि हथियार और विस्फोटकों से लैस कई लोग हमला कर सकते हैं, यहां तक कई जगहों पर हमला कर सकते हैं."

पिछले हफ्ते पेरिस में हुए हमलों में 130 लोग मारे गए थे और बताया जा कहा है कि हमलावरों में से कुछ ब्रसेल्स में ही रहते थे.

यहां तक प्रमुख संदिग्ध सलाह अब्देस्लाम के बारे में कहा जा रहा है कि वो भी बेल्जियम ही लौटकर गया है. अब्देसलाम की ज़ोर शोर से तलाश चल रही है.

ब्रसेल्स में हमलों की 'गंभीर चेतावनी' के बाद बेहद सतर्कता बरती जा रही है. इस चेतावनी के चलते रविवार तक मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.

ब्रसेल्स

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, ब्रसेल्स में मेट्रो सेवा रविवार तक बंद रहेंगी

लोगों को हिदायत दी गई है कि वे शॉपिंग सेंटर या संगीत समारोहों में जाने से बचें और भीड़ वाले इलाकों में भी न जाएं.

बेल्जियम के अन्य इलाकों में भी सतर्कता बरती जा रही है लेकिन उनती नहीं, जितनी ब्रसेल्स. फिर भी स्थिति को गंभीर माना जा रहा है.

अधिकारियों ने इस बात की भी सिफारिश की है कि देश में फुटबॉल मैच जैसे बड़े आयोजनों को रद्द कर दिया जाए.

बेल्जियम के अधिकारियों ने अब तक तीन लोगों पर इस हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है.

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>