ब्रसेल्सः हमले की साज़िश का शक़, छह हिरासत में

इमेज स्रोत, AP
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में नए साल के मौके पर हमले करने की कथित साज़िश से जुड़े छह लोगों को हिरासत में लिया किया है.
इन लोगों को ब्रसेल्स के बाहरी इलाकों में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया. इसी हफ़्ते दो अन्य लोगों को बेल्जियम में गिरफ़्तार किया गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि पुलिस ने इस संभावना से इंकार किया है कि मौजूदा साजिश के तार पेरिस हमले के संदिग्ध नेटवर्क से जु़ड़े हैं.
बेल्जियम में चरमपंथी हमलों की आशंका के चलते नए साल के मौके पर की जाने वाली आतिशबाज़ी रद्द कर दी गई है. पिछले साल न्यू ईयर के जश्न के दौरान हज़ारों लोग जुटे थे.
दुनिया भर में नए साल के मौके पर बड़े पैमाने पर जश्न के आयोजनों के पहले सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

इमेज स्रोत, AP
ब्रसेल्स में नए साल के समारोह और आतिशबाजी रद्द करने के अलावा पेरिस, लंदन, बर्लिन और मास्को सहित कई दूसरे शहरों में भी सुरक्षा के उपाय किए गए हैं.
पिछले सप्ताह बेल्जियम में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में एक 30 साल के सईद और दूसरे 27 साल के मोहम्मद हैं.
नंबबर में पेरिस की तर्ज पर हमले होने की चेतावनी मिलने के बाद ब्रसेल्स में लगभग बंद के हालात थे.

इमेज स्रोत, AP
पेरिस हमलों में 140 लोग मारे गए थे और बताया गया था कि हमलावरों में से कई ब्रसेल्स में ही रहते थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












