बेल्जियम: छापों में 16 गिरफ़्तार, तनाव बरकरार

इमेज स्रोत, Reuters

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में पुलिस के खोज अभियान में 16 लोगों की गिरफ़्तारी के बाद भी वहाँ तनाव बरकरार है.

पेरिस हमलों के 10 दिन के बाद नागरिकों से भीड़ वाले इलाक़ों में न जाने के लिए कहा गया है और संभावित हमलों की चेतावनी दी गई है.

पुलिस के अनुसार रविवार को 22 जगहों पर छापे मारे गए, लेकिन किसी तरह के हथियार या विस्फोटक नहीं मिले हैं.

इमेज स्रोत, .

गिरफ्तार किए गए लोगों में पेरिस हमले के एक संदिग्ध हमलावर सालाह अब्देसलाम शामिल नहीं है.

ग़ौरतलब है कि सालाह के भाई मोहम्मद अब्देसलाम ने रविवार को बेल्जियन टीवी पर उससे अपील की है कि वो ख़ुद को सुरक्षा सेवाओं के हवाले कर दे.

मोहम्मद का दूसरा भाई ब्राहिम अब्देसलाम भी पेरिस हमलों में शामिल था और उसने ख़ुद को आत्मघाती बेल्ट में विस्फोट कर उड़ा लिया था. पेरिस हमलों में 130 लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Getty

इस बीच, बेल्जियम के प्रधानमंत्री का कहना है कि ब्रसेल्स में हाई अलर्ट सोमवार को भी जारी रहेगा और स्कूल कॉलेज सोमवार को भी बंद रहेंगे.

रविवार देर शाम राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में हाई अलर्ट जारी रखने का फैसला किया गया.

प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने कहा कि ब्रसेल्स में सोमवार को भी स्कूल, विश्वविद्यालय और मेट्रो सेवा बंद रहेंगी.

इमेज स्रोत, EPA

यह फैसला सरकार की ओर से सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद किया गया है.

साप्ताहिक अवकाश के दौरान ब्रसेल्स शहर पूरी तरह से बंद रहा और पुलिस पेरिस हमले में शामिल कथित हमलावर की खोज में जुटी रही.

गृहमंत्री जान जामबोन के मुताबिक़ मौजूदा ख़तरे को देखते हुए और सालाह अब्देसलाम को पकड़ने के लिए ब्रसेल्स की सड़कों पर सैनिकों की भारी तैनाती की गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>