डील के तहत होम्स से हटने लगे सीरियाई बाग़ी

इमेज स्रोत, Reuters

रिपोर्टें हैं कि सीरिया में सरकार के साथ हुए समझौते के तहत विद्रोहियों ने होम्स शहर से हटना शुरू कर दिया है.

इसका मतलब है कि होम्स शहर अब सरकार के नियंत्रण में आ जाएगा.

होम्स छोड़ने वाले विद्रोही इदलीब प्रांत के पूर्वी हिस्से में जाएंगे जो अब भी विद्रोहियों के नियंत्रण में है.

सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स को कभी 'क्रांति की राजधानी' कहा जाता था.

ये उन शहरों में शामिल था जहां सबसे पहले राष्ट्रपति बशर अल असद के ख़िलाफ़ प्रदर्शऩ शुरू हुए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>