सीरिया में कार्रवाई लंबी चल सकती है: डेविड कैमरन

इमेज स्रोत, AP
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि सीरिया में तथाकथित इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों को निशाना बनाने के मिशन में 'कुछ समय' लग सकता है और इसके लिए दृढ़ता की ज़रूरत होगी.
इससे पहले ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि रॉयल एयरफ़ोर्स (आरएएफ़) के टॉरनेडो विमानों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले तेल के ठिकानों पर 'सफल' हवाई हमले किए हैं.

इमेज स्रोत, PA
इन हमलों के बाद ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि सीरिया में कार्रवाई के लिए 'धैर्य' की ज़रूरत होगी.
उन्होंने कहा, ''हम अपने पायलटों से जो करने के लिए कह रहे हैं वो जटिल और मुश्किल है. ऐसे में हमें उन पायलटों और उनके परिवार के साथ होना चाहिए जो इस महत्वपूर्ण काम को अंजाम दे रहे हैं.''
डेविड कैमरन ने कहा कि सीरिया में इस मिशन को मंज़ूरी देने का फैसला 'देश के लिए अच्छा है'.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








