ब्रितानी हवाई हमले का पहला दौर 'सफल'

इमेज स्रोत, Getty
ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रॉयल एयरफ़ोर्स (आरएएफ़) के चार टॉरनेडो जेट का सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर पहला हमला सफल रहा है.
संसद से सीरिया में आईएस के ख़िलाफ़ हवाई हमलों की इजाज़त मिलने के कुछ घंटे बाद चार टॉरनेडो विमानों ने यह हमला किया.
लड़ाकू विमानों ने साइप्रस स्थित ब्रितानी एयरबेस से उड़ान भरी.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, ''सीरिया पर हवाई हमले के लिए गए विमान वापस लौट आए हैं. चार में से दो विमान तीन घंटे बाद लौट आए.
रक्षामंत्री माइकल फैलन ने कहा कि हमले का निशाना पूर्वी सीरिया के ओमर तेल क्षेत्र को बनाया गया, जो आईएस के क़ब्ज़े में है और यह हमला सफल रहा.
उन्होंने पुष्टि की कि हमले के लिए आठ और जेट साइप्रस भेजे जा रहे हैं.

बीबीसी के रक्षा संवाददाता जोनाथन बेल ने कहा कि हर टॉरनेडो विमान में पांच सौ पाउंड के बम लगे थे.
आरएएफ़ इराक़ में पहले से ही आईएस के ख़िलाफ़ अभियान चला रहा है.
बुधवार को ब्रिटेन के 397 सांसदों ने आईएस के ख़िलाफ़ अभियान के पक्ष में वोट किया जबकि विरोध में 223 सांसदों ने मतदान किया.
ब्रितानी संसद में क़रीब 10 घंटे तक चली बहस के बाद इस मुद्दे पर मतदान हुआ.

इमेज स्रोत, AP
मतदान के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए सांसदों ने सही निर्णय लिया है, लेकिन विपक्षियों ने कहा कि यह क़दम एक ग़लती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












