आईएस से तेल ख़रीद रहा है तुर्कीः रूस

इमेज स्रोत, AP
रूस के रक्षा मंत्रालय ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन के परिवार पर इस्लामिक स्टेट के साथ तेल का व्यापार करने के आरोप लगाए हैं.
रूस के उप रक्षा मंत्री अनातोली एंतानोफ़ ने कहा है कि तुर्की सीरिया और इराक़ से चुराए गए तेल का सबसे बड़ा ख़रीदार है.
एर्दोआन का कहना है कि रूस के पास तुर्की पर ऐसे आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है.
पिछले महीने तुर्की ने रूस का लड़ाकू विमान सीरिया के सीमाई इलाक़े में गिरा दिया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि तुर्की ने तेल सप्लाई लाइनों को बचाने के लिए ही इस विमान को गिराया है.

इमेज स्रोत, Reuters
एंतोनोफ़ ने मॉस्को में पत्रकारों से कहा, "मौजूद जानकारी के मुताबिक़, देश का शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व, राष्ट्रपति एर्दोआन और उनका परिवार इस आपराधिक व्यापार में शामिल है."
उन्होंने कहा, "उन्होंने एक दूसरे देश के क्षेत्र पर आक्रमण किया है और खुली लूट मचा रखी है."
रूसी रक्षा मंत्रालय सीरिया पर जानकारी देते वक़्त आमतौर पर विदेशी पत्रकारों को आमंत्रित नहीं करता है लेकिन बुधवार को विदेशी पत्रकारों को भी बुलाया गया.
मॉस्को में बीबीसी संवाददाता स्टीव रोज़ेनबर्ग मानते हैं कि रूस दुनिया को स्पष्ट संदेश देना चाहता है कि तुर्की का शीर्ष नेतृत्व जिसमें राष्ट्रपति एर्दोआन भी शामिल हैं, उसके चेहरे पर 'चोरी के तेल के दाग़' हैं.

इमेज स्रोत, AFP
पत्रकारों को धुंधले वीडियो भी दिखाए गए जिनमें तेल टैंकर इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े वाले सीरियाई क्षेत्र से तुर्की में दाख़िल होते प्रतीत हो रहे हैं.
हालांकि ऐसा कोई साक्ष्य पेश नहीं किया गया जो तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन को इससे जोड़ता हो.
राष्ट्रपति एर्दोआन ने रूस पर झूठे बदनाम करने के आरोप लगाए हैं.
राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा है कि यदि रूस के दावे सही साबित होते हैं तो वो इस्तीफ़ा दे देंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












