आईएस के तेल ट्रकों पर अमरीकी हमला

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी सेना ने कहा है कि उसने एक हवाई हमले में पूर्वोत्तर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के 238 ईंधन के ट्रकों को तबाह कर दिया है.
माना जा रहा है कि अल हसकाह और डेर अज़ ज़ावर के निकट तेल उत्पादन केंद्र के पास ये ट्रक ईंधन भरने के लिए खड़े थे.
ऐसी रिपोर्टें हैं कि पहले ड्राइवरों को चेतावनी दी गई, ताकि वे वहाँ से हट जाएँ और फिर ट्रकों को नष्ट कर दिया गया.
आईएस अपने क़ब्ज़े वाले इलाक़ों से तेल उत्पादन से अच्छी ख़ासी कमाई करता है.

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सप्ताहंत हुए इस हमले का वीडियो जल्द ही जारी किया जाएगा.
पिछले सप्ताह भी इस्लामिक स्टेट के 116 टैंकर नष्ट किए गए थे.
पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ़ डेविस ने बताया, "ये हवाई हमला पहले के हमलों की तरह ही था." उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी भी आम नागरिक के मारे जाने की कोई रिपोर्ट नहीं है.
इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान में तेल टैंकरों को निशाना बनाया जाना एक रणनीति का हिस्सा है. पहले गठबंधन सेना आम नागरिकों पर इसके असर को देखते हुए तेल टैंकरों को निशाना नहीं बनाती थी.
अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने 2014 में सीरिया और इराक़ में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हवाई हमले शुरू किए थे.
पेरिस में हुए हमले के बाद इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हमलों में तेज़ी आई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












