इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ यूएन एकजुट

पेरिस हमला

इमेज स्रोत, AP

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को नेस्तनाबूद करने के लिए कार्रवाई तेज़ करने का संकल्प जताया है.

पिछले सप्ताह पेरिस में हुए चरमपंथी हमलों के बाद फ्रांस ने इस प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया था.

प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से आईएस के ख़िलाफ़ लड़ाई में सभी ज़रूरी क़दम उठाने का आह्वान किया गया है.

पेरिस के कई इलाक़ों में पिछले सप्ताह हुए चरमपंथी हमलों में 130 लोग मारे गए थे और 350 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.

पेरिस हमला

इमेज स्रोत, Reuters

आईएस ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी. इस संगठन से साथ ही लेबनान में इस महीने हुए बम धमाकों में भी अपना हाथ बताया था.

आईएस से जुड़े एक गुट ने पिछले महीने मिस्र के सिनाई में रूस के एक यात्री विमान को गिराने का दावा किया है.

संयुक्त राष्ट्र की प्रस्ताव संख्या 2249 में ट्यूनीशिया के सूस और तुर्की के अंकारा में हुए हमलों की भी निंदा की गई है.

सिनाई में रूसी विमान

इमेज स्रोत, Getty

सुरक्षा परिषद ने सदस्य देशों से इराक़ और सीरिया में आईएस तथा दूसरे चरमपंथी संगठनों की पनाहगाह को नेस्तनाबूद करने का आह्वान किया है.

प्रस्ताव में कहा गया है कि चरमपंथी हमलों से बचने और इन्हें नाकाम करने के लिए देशों को अपने प्रयास दोगुने करने चाहिए और समन्वय बढ़ाना चाहिए.

हालांकि इसमें चेप्टर आठ को लागू करने की बात नहीं है जो सैन्य शक्ति के इस्तेमाल का अधिकार देता है.

बेल्जियम में अलर्ट

इमेज स्रोत, EPA

फ्रांस और रूस की दलील है कि सैन्य कार्रवाई जायज है क्योंकि देशों को आत्मरक्षा का अधिकार है.

संयुक्त राष्ट्र का यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब बेल्जियम ने राजधानी ब्रसेल्स में चरमपंथी हमले की आशंका जताई है और अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया है.

पेरिस हमलों में शामिल कुछ लोग ब्रसेल्स में रहे थे. इस गुट का एकमात्र जीवित सदस्य सलाह अब्देसलाम फ़रार है और माना जा रहा है कि वह वापस ब्रसेल्स चला गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>