'सीरियाई सैन्य शिविर पर हमला नहीं किया'

सीरिया में हमले

इमेज स्रोत, AFP

सीरियाई सरकार ने आरोप लगाया है कि अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हमले में उसके तीन सैनिकों की मौत हो गई है, हालाँकि सैन्य गठबंधन ने इन आरोपों से इनकार किया है.

सीरिया के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ दीर अज्ज़ोर प्रांत में सैन्य शिविर पर मिसाइल से हमला किया गया.

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इस हमले को 'निंदनीय आक्रामकता' बताया है.

हालांकि अमरीकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया है कि इस इलाक़े में सैन्य शिविर पर कोई हमला किया गया.

इस प्रांत में ज़्यादातर इलाक़ों में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण है.

अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने सीरिया में आईएस को निशाना बनाने के लिए सितंबर 2014 में हमले शुरू किए थे.

सीरिया में हमले

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को गठबंधन के चार लड़ाकू विमानों ने शिविर पर नौ मिसाइलें दागी, जिससे तीन सैनिकों की मौत हो गई है और 13 अन्य घायल हुए हैं.

इसके अलावा तीन बख़्तरबंद गाड़ियों, चार सैन्य वाहनों, हैवी मशीन गन, विस्फोटकों और असलहे का काफ़ी नुकसान हुआ है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>