सीरिया संकट पर इस महीने न्यूयॉर्क में बैठक

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका ने कहा है कि सीरिया में मौजूदा गृह युद्ध की स्थिति का समाधान तलाशने के लिए इस महीने के आख़िर में न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय बैठक होगी.
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने बताया कि न्यूयॉर्क की बैठक में पिछले महीने विएना में सीरिया के मुद्दे पर हुई बहुपक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाया जाएगा.
कैरी ने एकजुट सीरिया पर ज़ोर देते हुए कहा कि अमरीका वहां संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए अपील करेगा.
सीरियाई सरकार और विपक्ष के बीच जनवरी में वार्ता शुरू होनी है जिसका मक़सद सीरिया में छह महीने के लिए एक अस्थायी प्रशासन के गठन की संभावनाओं को तलाशना है ताकि उसके 18 महीनों के भीतर चुनाव कराए जा सकें.
नवंबर में हुई विएना <link type="page"><caption> बहुपक्षीय वार्ता</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151114_attacks_stiffened_resolve_vienna_hk" platform="highweb"/></link> में अमरीका, तुर्की, रूस, सऊदी अरब, मिस्र, इराक़ और ईरान समेत कई देशों ने शिरकत की और पेरिस हमलों के बाद चरमपंथ से लड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई थी.

इमेज स्रोत, EPA
लेकिन सीरिया संकट निपटाने में राष्ट्रपति बशर-अल-असद की भूमिका को लेकर देशों की राय अलग-अलग थी.
हाल के दिनों में जहां रूस, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई देशों ने सीरिया में इस्लामी चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट पर <link type="page"><caption> हवाई हमले</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/12/151203_cameron_warns_long_campaign_sdp" platform="highweb"/></link> तेज़ किए है, दूसरी ओर रूस ने अपना लड़ाकू विमान गिराए जाने के बाद तुर्की पर <link type="page"><caption> आर्थिक प्रतिबंध</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/12/151202_russia_accuse_turkey_of_trading_is_oil_dil" platform="highweb"/></link> लगा दिए हैं और उस पर इस्लामिक स्टेट के साथ व्यापार करने का आरोप लगाया है.

इमेज स्रोत, AFP
इस मामले पर अमरीका ने तुर्की का समर्थन किया.
इस बीच, तुर्की ने इराक़ के कुर्द सैनिकों को प्रशिक्षित करने के लिए मोसुल में 150 सैनिकों को तैनात किया. इराक़ी सरकार ने इसे 'इराक़ी संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन' बता कर मांग की कि तुर्की अपने सैनिकों को वापस बुलाए.
ऐसे में, इस महीने होने वाली यह बैठक महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












