लाइव, चीन दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, आज शी जिनपिंग से मिलेंगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर गुरुवार से अपने चीन दौरे की शुरुआत कर रहे हैं. वह बुधवार को चीन पहुंचे.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता

  1. चीन दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, आज शी जिनपिंग से मिलेंगे

    चीन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर चीन के नेशनल पीपल्स कांग्रेस के चेयरमैन झाओ लेजी से मिले

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर गुरुवार से अपने चीन दौरे की शुरुआत कर रहे हैं. वह बुधवार को चीन पहुंचे.

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "चीन में लैंड कर गया हूं, मैं यहां ब्रिटिश लोगों के लिए काम करने आया हूं."

    चीन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, X/@Keir_Starmer

    इमेज कैप्शन, चीन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    गुरुवार को स्टार्मर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी बातचीत व्यापार, निवेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और ग्रीन एनर्जी पर केंद्रित होगी.

    स्टार्मर के साथ लगभग 60 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी है. चार दिन के इस दौरे का मकसद सालों के तनाव के बाद ब्रिटेन और चीन के रिश्तों को फिर से बेहतर बनाना है.

  2. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को निधन हो गया (फ़ाइल फ़ोटो)

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में होगा. अजित पवार की बुधवार को एक विमान हादसे में मौत हो गई.

    उनका विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह पुणे के पास बारामती हवाईअड्डे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था.

    अजित पवार का विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अजित पवार का विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया

    बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. उनका अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे किया जाएगा.

    अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है.

  3. शिवम दुबे की शानदार पारी के बावजूद भारत की हार, चौथे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने 50 रन से दी मात

    भारत-न्यूज़ीलैंड चौथा टी-20 मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट किया

    न्यूज़ीलैंड ने बुधवार को चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 50 रन से हराकर सिरीज़ में अपनी पहली जीत दर्ज की. हालांकि, पांच मैचों की इस सिरीज़ में भारतीय टीम 3-1 से निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी है.

    चौथे टी-20 मैच में टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाज़ी चुनी.

    पहले बल्लेबाजी करते हुए, न्यूज़ीलैंड के टॉप ऑर्डर ने बेहतरीन शुरुआत की. डेवन कॉन्वे (23 गेंद में 44 रन) और टिम साइफ़र्ट (36 गेंद में 62 रन) ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया और नौ ओवर के अंदर 100 रन बना लिए.

    भारतीय टीम ने थोड़ी देर के लिए वापसी की, लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम ने सात विकेट के नुक़सान पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया.

    भारत के गेंदबाजों में, कुलदीप यादव ने 39 रन देकर दो विकेट और अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट झटके.

    216 रन का पीछा करते हुए, भारत को शुरुआत में ही झटके लगे क्योंकि अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो गए.

    संजू सैमसन (15 गेंद में 24 रन) और रिंकू सिंह (30 गेंद में 39 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की. वहीं शिवम दुबे ने 23 गेंद में 65 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात छक्के लगाकर उन्होंने भारत को थोड़ी उम्मीद जगाई.

    शिवम दुबे ने मेन्स टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए तीसरे सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया.

    लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम अहम मौकों पर विकेट लेती रहे और भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई.

    न्यूज़ीलैंड के टिम साइफ़र्ट प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.

  4. अमेरिका: मिनियापोलिस में एलेक्स प्रेटी पर गोली चलाने वाले दो इमिग्रेशन एजेंट्स को छुट्टी पर भेजा गया

    एलेक्स प्रेटी
    इमेज कैप्शन, अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में फ़ेडरल इमिग्रेशन एजेंटों की गोली से एलेक्स प्रेटी की मौत हो गई थी

    अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन अधिकारियों का कहना है कि शनिवार, 24 जनवरी को मिनियापोलिस में नर्स एलेक्स प्रेटी को गोली मारने वाले दो फ़ेडरल इमिग्रेशन एजेंट्स को छुट्टी पर भेज दिया गया है.

    अधिकारियों को मुताबिक़ एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है और दोनों एजेंट्स को ड्यूटी से हटाने के फ़ैसले को मानक प्रक्रिया बताया गया है.

    शुरुआती रिपोर्ट में पाया गया कि सिर्फ़ दो एजेंट्स ने अपनी बंदूकें चलाईं. एलेक्स प्रेटी के पास हथियार था, लेकिन जब वह एक साथी प्रदर्शनकारी की मदद करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने अपनी पिस्तौल नहीं निकाली थी.

    मिनियापोलिस में तनाव बना हुआ है.

    इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ़्रे को चेतावनी दी है कि वह "रिस्क ले रहे हैं" क्योंकि फ़्रे ने कहा था कि "मिनियापोलिस फ़ेडरल इमिग्रेशन क़ानूनों को लागू नहीं करता है और न ही करेगा."

  5. नमस्कार!

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगी.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.