बच्चों के हाथों क़त्ल का आईएस का वीडियो

इस्लामिक स्टेट का वीडियो

सीरिया और इराक़ में सक्रिय चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कथित तौर पर छह बच्चे बंधकों का क़त्ल करते दिखाए गए हैं.

इस वीडियो में छह बच्चे पूर्वी सीरिया में अल-राहबाह के खंडहर बन चुके क़िले में सीरियाई सेना के बंधकों का क़त्ल करते दिख रहे है.

वीडियो में कथित तौर पर ये बच्चे यूफ्रेट्स नदी के किनारे स्थित अल-मायादीन के खंडहर में बंधकों की तलाश में दौड़ते नज़र आ रहे हैं.

इस्लामिक स्टेट का विडियो

इमेज स्रोत, Reuters

बंधकों के हाथ बंधे हुए दिखाए गए हैं और हर बच्चा एक बंधक की हत्या करता नज़र आ रहा है.

वीडियो में पांच बच्चे बंधकों को सिर में गोली मारते हैं जबकि छठा बच्चा बंधक का गला काट देता है.

ताजिकिस्तान और मोरक्को जैसे देशों के ये बच्चे किसी धार्मिक शिक्षा से जुड़ी प्रतियोगिता के विजेता बताए जाते हैं और 'इनाम' में उन्हें सीरियाई लोगों की हत्या का मौक़ा दिया जाता है.

वीडियो में वयस्क चरमपंथी कहता है कि ये यहूदियों और क़ाफ़िरों के लिए संदेश है कि आईएस की अगली पीढ़ी अमरीका में व्हाइट हाउस और इसराइल में तेल अवीव पर कब्ज़ा कर लेगी.

आईएस का वीडियो

इमेज स्रोत, Al Hayat Media Centre

आईएस ने मिस्र में रूसी विमान गिराने और पेरिस में हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी जिसके बाद रूस और फ्रांस ने सीरिया में संगठन के ठिकानों पर हवाई हमले तेज़ कर दिए हैं.

हाल ही में ब्रिटेन ने भी सीरिया में आईएस पर हवाई हमले शुरू किए हैं.

बीबीसी संवाददाताओं के मुताबिक़, इससे पहले भी कई वीडियो जारी कर चुका आईएस बच्चों, ऐतिहासिक विरासतों और हिंसा जैसे विषयों का इस्तेमाल कर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>