सीरियाई विपक्षी गुटों की रियाद में बैठक

इमेज स्रोत, Getty
सीरिया में गृह युद्ध शुरू होने के साढ़े चार साल बाद पहली बार वहां के विपक्षी गुट मंगलवार को सऊदी अरब में बैठक कर रहे हैं.
इस बैठक का मक़सद सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ रहे विभिन्न गुटों को एकजुट करना है.
दूसरी तरफ़, इस सम्मेलन में सरकार के साथ होने वाली विपक्ष की संभावित वार्ता के लिए भी एकजुट रुख़ तय करने की कोशिश भी होगी.
इस सम्मेलन में फ्री सीरियन आर्मी को भी आमंत्रित किया गया है. इस संगठन को अमरीका के साथ-साथ सऊदी अरब के समर्थन वाले शक्तिशाली इस्लामिक संगठनों का समर्थन हासिल है.

इमेज स्रोत, AFP
इस सम्मेलन के लिए सीरियाई कुर्दों को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस्लामिक स्टेट और अलकायदा से जुड़े नूसरा फ्रंट को भी इस सम्मलेन से बाहर रखा गया है.
वहीं सीरिया की सरकार और विद्रोही गुटों के बीच अगले साल जनवरी तक वार्ता की पक्षधर वैश्विक शक्तियों ने शनिवार को विएना में बैठक की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>








