देश से बाहर जाकर लड़ सकेंगे जापानी सैनिक

जापानी सेना

इमेज स्रोत, AFP

जापान की संसद ने अपनी सेना को विदेशों में जाकर लड़ने की मंज़ूरी देने वाले विवादित क़ानून को पारित कर दिया है.

जापान की संसद

इमेज स्रोत, AFP

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब जापान के सैनिकों को देश से बाहर लड़ने की इजाज़त मिली है.

शिंजो आबे

इमेज स्रोत, Reuters

इसके लिए जापान के संविधान में संशोधन की ज़रूरत थी जिसका विपक्ष विरोध कर रहा था

संसद में विपक्ष के विरोध की वजह से क़ानून पारित होने में विलंब हुआ और इस दौरान संसद के बाहर भी इसके विरोध में प्रदर्शन होते रहे.

विवादित क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

विवादित क़ानून के आलोचकों का कहना है कि जापान इसकी वजह से ग़ैर-ज़रूरी युद्धों में उलझ सकता है.

राजधानी टोक्यो में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जापान की इस पहल पर उन देशों की पैनी नज़र रहेगी जिन्हें दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी सैनिकों से जूझना पड़ा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>